कामिका एकादशी व्रत कब है?

कामिका एकादशी व्रत आज
*********************
धार्मिक मान्यता के अनुसार, कामिका एकादशी व्रत करने से साधक को जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति होती है और श्रीहरि की कृपा प्राप्त होती है। वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार कामिका एकादशी व्रत 21 जुलाई को किया जाएगा। इस व्रत का पारण अगले दिन यानी द्वादशी तिथि पर किया जाता है। इसके बाद विशेष चीजों का दान जरूर करना चाहिए।
कामिका एकादशी शुभ मुहूर्त
====================
वैदिक पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 20 जुलाई को दिन में 10 बजकर 29 मिनट पर प्रारम्भ होगी और इस तिथि का समापन 21 जुलाई को सुबह 08 बजकर 03 मिनट पर होगा। ऐसे में कामिका एकादशी व्रत 21 जुलाई को किया जाएगा।
कामिका एकादशी व्रत पारण का समय
==========================
कामिका एकादशी व्रत का पारण 22 जुलाई को किया जाएगा। इस दिन व्रत का पारण करने का समय 22 जुलाई को सुबह 05 बजकर 49 मिनट से लेकर सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक है। इस दौरान किसी भी समय व्रत का पारण किया जा सकता है।
कामिका एकादशी व्रत पारण की विधि
==============================
सुबह स्नान करने के बाद साफ कपड़े धारण करें। इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें। मदिर की सफाई करने के बाद गंगाजल का छिड़काव कर शुद्ध करें। भगवान विष्णु के सामने देसी घी का दीपक जलाकर आरती करें। मंत्रों का जप और विष्णु चालीसा का पाठ करें। प्रभु को सात्विक चीजों का भोग लगाएं। अंत में लोगों में अन्न और धन समेत आदि चीजों का दान करें और खुद भी प्रसाद ग्रहण करें।
कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु को ऐसे करें प्रसन्न
====================================
शुभ फल की प्राप्ति के लिए कामिका एकादशी के दिन दूध में केसर मिलाकर भगवान विष्णु को भोग लगाएं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है।
कामिका एकादशी व्रत का महत्व
========================
कामिका एकादशी पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से धन, सुख, शांति, समाजिक प्रतिष्ठा और मोक्ष की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि इस दिन यदि पूरी श्रद्धा और विधि से पूजा की जाए, तो पाप नष्ट होते हैं, और जीवन में स्थिरता आती है। विष्णु जी को कुछ विशेष वस्तुएं जैसे तुलसी, पीले फूल, फल और वस्त्र अर्पित करने से करियर, नौकरी और रिश्तों में भी अच्छे परिणाम मिलते हैं।
कामिका एकादशी की पूजा कैसे करें?
===============================
1. सुबह-सुबह स्नान कर तन-मन को शुद्ध करें।
2. सूर्य नारायण को जल चढ़ाएं और व्रत का संकल्प लें।
3. घर के ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में एक चौकी रखें, उस पर पीला कपड़ा बिछाएं।
4. श्रीहरि विष्णु की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें और घी का दीपक जलाएं।
5. भगवान को पीले पुष्प, पीले फल, पीले वस्त्र और पीले मिष्ठान अर्पित करें।