शिक्षकों का वेतन, बकाया भुगतान न होने से रोषः संघ ने दिया 24 जुलाई से अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी

शिक्षकों का वेतन, बकाया भुगतान न होने से रोषः संघ ने दिया 24 जुलाई से अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी
वित्त एवं लेखाधिकारी से मिले संघ पदाधिकारीः समस्याओं के निस्तारण की मांग
लेखाधिकारी ने नहीं किया चयन वेतनमान अग्रसारित
बस्ती । मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक षिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में संघ पदााधिकारियों, शिक्षकों ने वित्त एवं लेखाधिकारी से मिलकर अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण से आये शिक्षकों के वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने सहित अनेक मुद्दों पर वार्ता किया। चेतावनी दिया कि यदि वेतन भुगतान के साथ ही लम्बित देयकों का भुगतान सुनिश्चत न हुआ तो 24 जुलाई गुरूवार से वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा के कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना दिया जायेगा।
संघ पदाधिकारयों और शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल ने वित्त एवं लेखाधिकारी हिमांचल से पोर्टल पर ऑन लाइन चयन वेतनमान का बकाया, बीएसए द्वारा रोके गये एक दिन का वेतन भुगतान और अन्य प्रकार के बकाया भुगतान, जी.पी.एफ. अग्रिम और सेवा निवृत्त शिक्षकों के नोशनल वेतन वृद्धि आदि को लागू करने, चयन वेतनमान के पोर्टल पर आये सभी प्रकरण को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को अग्रसारित करने का आग्रह किया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक षिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि बीएसए के आदेश दिनांक 24-6-25 एवं 9-7-25 के द्वारा शिक्षकों का वेतन पास होने के बाद कुछ अराजकतत्वों के दबाव में कार्यालय द्वारा टेªजरी नहीं भेजा गया। यह स्थितियां दुर्भाग्यपूर्ण है। संघ इसे बर्दाश्त नही करेगा। 24 जुलाई गुरूवार से वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा के कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरने में ये मुद्दे उठाये जायेंगे।
यह जानकारी देते हुये संघ के जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, संरक्षक सतीशशंकर शुक्ल, प्रचार मंत्री मारूफ अहमद आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *