राइस मिल की जगह युवक को मिला धोखाः पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराने के लिये वसूले 25 हजार

राइस मिल की जगह युवक को मिला धोखाः पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराने के लिये वसूले 25 हजार
पीडित ने डीएम, एसपी से लगाया न्याय की गुहार
बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के मूडाडीहा निवासी मनीष कुमार पुत्र राजनरायन ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर धोखाधड़ी के मामले में न्याय की गुहार लगाया है। अधिकारियो को दिये पत्र में मनीष कुमार ने कहा है कि उसने राइस मिल के लिये आईडीबीआई बैंक शाखा बस्ती से राइस मिल के लिये 3 लाख 20 हजार रूपये का ऋण लिया जिस पर 80 हजार रूपये का मनी मार्जिन था। बैंक मैंनेजर ने रूपया मनीष के खाते से निकलवाकर मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के करमा गजा निवासी सत्य प्रकाश पाण्डेय के खाते में कर दिया। जब मनीष ने इसकी शिकायत बैंक मैंनेजर से किया तो उन्होने कहा कि तुमको सत्य प्रकाश राइस मिल की मशीने उपलब्ध करायेंगे किन्तु सत्य प्रकाश ने न तो राइस मिल की मशीन दिया न रूपया वापस कर रहे हैं। जब मनीष को लगा कि वह धोखाधड़ी कि शिकार हो गया है तो मामले में मुकदमा दर्ज कराने मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के रामपुर पुलिस चौकी पहुंचा। मनीष के अनुसार चौकी इन्चार्ज ने मुकदमा दर्ज करने के लिये मनीष से 25 हजार रूपये की मांग किया। मनीष ने उसे भी उपलब्ध करा दिया किन्तु मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ, उल्टे दारोगा मनीष को फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देने लगे।
शुक्रवार को मनीष ने डीएम के प्रशासनिक अधिकारी और एसपी को सम्बोधित पत्र कार्यालय में सौंपा। मांग किया कि उसका मुकदमा पंजीकृत कराने के साथ ही दोषी दारोगा के विरूद्ध कार्रवाई करते हुये 25 हजार रूपया वापस दिलाया जाय और धोखाधड़ी करने वाले सत्य प्रकाश से राइस मिल या नगद रूपया दिलवाया जाय। ज्ञापन देने के दौरान सरदार सेना के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *