समग्र शिक्षा के कार्यक्रमों की डायट में हुई समीक्षा बैठक नामांकन, ठहराव, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत- संजय शुक्ल

समग्र शिक्षा के कार्यक्रमों की डायट में हुई समीक्षा बैठक
नामांकन, ठहराव, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत- संजय शुक्ल
बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में शनिवार को समग्र शिक्षा के अंतर्गत कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य ने कहा कि वर्तमान में विद्यालयों में नामांकन, बच्चों का ठहराव और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ही सबसे महत्वपूर्ण विषय है। यदि इन तीन बिन्दुओं पर बेहतर ढंग से कार्य किया जाए तो निश्चित रूप से बेसिक शिक्षा में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने अच्छा कार्य करने वाले तमाम अध्यापकों का उदाहरण देते हुए कहा कि इन शिक्षकों से प्रेरणा लेते हुए सभी को इस तरह कार्य करने की जरूरत है। कहा कि अगले माह की कार्ययोजना नोडल एआरपी द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी और बेहतर कार्य करने वाले बीईओ, एसआरजी और एआरपी सम्मानित किए जाएंगे। बैठक के नोडल प्रवक्ता अलीउद्दीन और इमरान ने गणित ओलंपियाड, निपुण ब्लॉक आदि विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी साझा करते हुए एआरपी द्वारा जुलाई माह में किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। एसआरजी आशीष श्रीवास्तव ने एआरपी के कार्यों में आ रही कठिनाइयों का निराकरण किया और विभागीय एप को विद्यालयों में नियमित इस्तेमाल करने की बात कही। विभिन्न ब्लॉकों के बीईओ और एआरपी ने अगस्त माह की कार्ययोजना के साथ ही विद्यालयों में पठन-पाठन के बेहतर माहौल बनाने के तरीके साझा किए।
इस अवसर पर बीईओ विजय आनंद, ममता सिंह, विनोद त्रिपाठी, अनिल मिश्र, प्रभात श्रीवास्तव, बड़कऊ वर्मा, सीपी गौड़, अरुण यादव, अशोक कुमार, एआरपी गरिमा त्रिपाठी, शालू सिंह, रुक्मिणी मिश्रा, सन्तोष शुक्ल, प्रदीप गुप्ता, रवीश कुमार मिश्र, संतोष त्रिपाठी, उमाशंकर पाण्डेय, राजकुमार, अनिल यादव, स्कन्द मिश्र, आशीष दूबे, काशीराम, शिवप्रसाद, मनोज उपाध्याय, अनुराग श्रीवास्तव, महावीर यादव, शैलेश मिश्र, करुणेश पाण्डेय, अखिलेश कुमार, बालमुकुंद, मनीष श्रीवास्तव, अभिनव मिश्र, शिव बहादुर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *