मुख्यमंत्री से मिले भाजपा के अखण्ड प्रतापः हर्रैया में स्थायी बस स्टैन्ड बनाये जाने की मांग

मुख्यमंत्री से मिले भाजपा के अखण्ड प्रतापः हर्रैया में स्थायी बस स्टैन्ड बनाये जाने की मांग
बस्ती। भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री अखण्ड प्रताप सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में शिष्टाचार भेंट किया। मुख्यमंत्री ने उनसे राजकीय महाविद्यालय पचवस में चल रहे विकास कार्यों के प्रगति के बारे पूंछा तो अखण्ड प्रताप सिंह ने साइंस फैक्ल्टी के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होने मुख्यमंत्री से पचवस ताल के जीर्णोद्धार और हर्रैया तहसील क्षेत्र में एक स्थायी बस स्टैंन्ट बनवाने का आग्रह किया।
अखण्ड प्रताप सिंह ने यह जानकारी देते हुये बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि हर्रैया तहसील क्षेत्र में एक स्थायी बस स्टैंन्ट के लिये प्रस्ताव भेजवा दें जिससे इस दिशा में कार्य किया जा सके। बताया कि मुख्यमंत्री ने जनपद के राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक विन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई और उन्होने जनपद के विकास में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।