उपज का शपथग्रहण समारोह 27 जुलाई को, तैयारियों में जुटे पदाधिकारी

  • उपज का शपथग्रहण समारोह 27 जुलाई को, तैयारियों में जुटे पदाधिकारी
    शपथग्रहण समारोह को यादगार बनाने मे जुटे उपज के पदाधिकारी

बस्ती, 16 जुलाई। उ.प्र. एसोसियेशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की बस्ती शाखा की बैठक प्रेस क्लब सभागार में जिलाध्यक्ष रमेशचन्द्र मिश्र की अध्यक्षता मे हुई। बैठक में प्रदेश सचिव जयंत कुमार मौजूद रहे। उन्होने कहा 27 जुलाई को प्रेस क्लब सभागार में बस्ती जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह प्रस्तावित है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण स्वीकार कर पत्रकारों का मान बढ़ाया है।

जिला संयोजक स्कंद शुक्ल ने कहा शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने के लिये आज की बैठक में पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं। 27 जुलाई को दिन में 11.30 बजे पुलिस कप्तान पत्रकारों को पत्रकारिता क्षेत्र में शुचिता बनाये रखने की शपथ दिलायेंगे। उन्होने कहा इसके उपरान्त चरणबद्ध तरीके से तमाम मुद्दे उठाये जायेंगे और शासन के सज्ञान में लाकर उन पर प्रभावी कार्यवाही कराई जायेगी। बैठक में महामंत्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, नवनिधि पाण्डेय, धनंजय श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे। संतोष श्रीवास्तव, मनोज कुमार यादव, श्रीकान्त, अनिल कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष नारायण मिश्र, सद्दाम हुसेन, अजय श्रीवास्तव, पारसनाथ मौर्या, संदीप यादव, सुमित जायसवाल, जितेन्द्र यादव, राधेकृष्ण द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *