ओमबीर हास्पिटल सील करने, डाक्टर के विरूद्ध कार्रवाई की मांगः डीएम को सौंपा पत्र

ओमबीर हास्पिटल सील करने, डाक्टर के विरूद्ध कार्रवाई की मांगः डीएम को सौंपा पत्र
बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के मरहा निवासी वीरेन्द्र प्रताप पुत्र स्व. पल्टूराम ने सोमवार को जिलाधिकारी को पत्र े सौंपा। मांग किया कि ओमबीर हास्पिटल कैली रोड में चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मियों की सघन जांच कराकर हास्पिटल को सील करने के साथ ही डा. नवीन चौधरी के गतिविधियों की जांच करायी जाय।
डीएम को दिये पत्र में कहा गया है कि ढंग से इलाज न होने के कारण उनके पिता पल्टूराम की ओमबीर हास्पिटल कैली रोड में मौत हो गई। डीएम, एस.पी., मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ ही अन्य अधिकारियों को पत्र देने के बावजूद अभी तक ओमबीर हास्पिटल और डा. नवीन चौधरी जो महामाया मेडिकल कालेज अम्बेडकरनगर में सरकारी सेवा में भी कार्यरत हैं के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई।
डीएम को दिये पत्र में वीरेन्द्र प्रताप ने कहा है कि उनके पिता फोड़े का इलाज कराने गये थे, डा. नवीन चौधरी ने कहा कि वे दूरबीन विधि से आपरेशन कर देंगे। लगभग 30 हजार रूपया खर्च बताया गया। आपरेशन के दौरान उनके पिता की स्थिति गंभीर हो गई तो आनन-फानन में गोरखपुर के राना हास्पिटल के लिये रवाना कर दिया। यहां उनके पिता को मृत घोषित कर दिया गया। 17 जुलाई को उनका निधन हो गया। जब वीरेन्द्र प्रताप ने ओमबीर हास्पिटल मंें इसकी शिकायत की गई तो अर्चना चौधरी व अन्य स्टाफ के लोगों ने धमकी देते हुये कहा कि जो हुआ उसे भूल जाओ, किसी अधिकारी के पास जाओगे तो पूरे परिवार को जान से मरवा दिया जायेगा। परिवार की सुरक्षा चाहते तो तो इस घटना को भूल जाओ। इससे उसका पूरा परिवार डरा सहमा है।
सोमवार को वीरेन्द्र प्रताप ने अनेक सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे और दोषी चिकित्सक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग किया।
पत्र देने के दौरान समाजसेवी आर.के. आरटियन ने कहा कि यदि दोषी चिकित्सक और हास्पिटल के विरूद्ध कार्रवाई न हुई तो आन्दोलन तेज किया जायेगा। डीएम को पत्र देने के दौरान मुख्य रूप से ठाकुर प्रेमनन्दबंशी, बुद्धेश राना, अजय कुमार, आलोक कुमार, अनिल कुमार, माधव दास, नेबूलाल, संदीप, मनोज कुमार, कुलवीर राव, आदित्य राना, युवराज राना, भीमराव, ़ऋषि कपूर, गोपीचन्द, ललित कुमार, फूलचन्द, राजकुमार, गंगाराम, रामकिशोर, शिवकुमार, राजाराम, राम निहाल, विजय, कुलदीप कुमार, राम अजोर, अनुज दूबे, अभय, संदीप पाण्डेय, रामचरन, उमेश यादव, नीरज प्रभाकर, मनोज कुमार, रिकूं आर्या, अनिकेत, कपिलदेव, रिकूं यादव, राज गौतम, सुरेन्द्र, विशाल, दीपक के साथ ही बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।