दबंगों ने मां को मारा पीटा, जेवर, नगदी छीना, बेटी ने लगाया न्याय की गुहार

दबंगों ने मां को मारा पीटा, जेवर, नगदी छीना, बेटी ने लगाया न्याय की गुहार
बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के सिसवा खुर्द निवासिनी गुडिया पत्नी रामकुमार मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिदेशक के साथ ही अनेक उच्चाधिकारियों को पत्र देकर उसकी बुर्जुग मां प्रकाशपति को गत 17 जुलाई को गांव के ही विमल शुक्ला, रिकूं शुक्ला, सुन्दरम शुक्ला, प्रिस शुक्ला ग्राम- छोटका सिसवा खुर्द द्वारा दरवाजा तोड़कर उसकी मां का जेवरत, नगदी चुरा ले जाने के मामले में न्याय की गुहार लगाया है।
उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में गुडिया ने कहा है कि उसकी वृद्ध मां की किसी तरह से जान बची। सूचना मिलने पर वह अपने मां के पास पहुंची और सोनहा थाने को सूचना दिया। पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं किया। उसने छोटका सिसवा खुर्द निवासिनी अपनी मां के जान माल की रक्षा कराने के साथ ही दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर कार्रवाई की मांग किया है।