समस्याओं का निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बन्धु समिति की बैठक की

बस्ती 01 अगस्त 2025 सू.वि., जनपद के पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बन्धु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि पूर्व सैनिकों के द्वारा अपने जीवन के अहम पल देश सेवा के लिए समर्पित किए गए हैं, इसलिए हम लोगों का भी यह दायित्व बनता है कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्धता के साथ किया जायें। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व सैनिक बंधुओं की जो भी समस्याएं आज प्राप्त हो रही हैं उनका गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण कराया जाए।
बैठक में उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, जिला सेवा योजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, एलडीएम आर.एन. मौर्या एवं पूर्व सैनिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।