घर और दुकान बचाने को अब आंदोलन का सहारा लेंगे वाल्टरगंज बाजार के लोग
रेलवे एवं राजस्व प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठेंगे वाल्टरगंज के निवासी

घर और दुकान बचाने को अब आंदोलन का सहारा लेंगे वाल्टरगंज बाजार के लोग
रेलवे एवं राजस्व प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठेंगे वाल्टरगंज के निवासी
बस्ती। बस्ती जनपद के वाल्टरगंज( गोविंद नगर) की सैकड़ो दुकानों एवं मकानों पर रेलवे ने चिन्हित कर निशान लगा दिया।बताया गया है कि यह जमीन रेलवे की है। इसे डिमालिस करने के लिए नोटिस भी थमा दिया गया।
इस घटना से परेशान निवासियों ने आज गुरुवार को जिलाधिकारी, एसडीएम के सामने प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन जनता की माने तो कही से ठोस आश्वासन नहीं मिला है। अंत में निराश होकर जिला पंचायत अध्यक्ष से मिलकर अपना पक्ष रखा।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि हर स्थिति में इनके साथ हो किसी भी कीमत पर इनके साथ अन्याय नही होगा।
वही बाजार के निवासियों ने हर तरफ से निराश होने के बाद प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ चौधरी के नेतृत्व में आंदोलन की राह पकड़ने का फैसला किया है। जनता की माने तो कल (गुरुवार) से क्षेत्रवासी रेलवे प्रशासन एवं राजस्व प्रशासन के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे ।
प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ ने बताया कि बताते चले कि सैकड़ों वर्षों लोग मकान , दुकान बनाकर रोजी रोटी चला रहे है। लेकिन अब उनको बताया गया है कि उनका दुकान मकान रेलवे की जमीन पर है। गिरने का नोटिस भी थमा दिया गया है। घर के अंदर तक निशान लगाए गए है। यदि दुकान और मकान गिरा दिया गया तो लोग कहा जाएंगे।
वही कुछ लोग किसी भू माफिया की भी चर्चा कर रहे है । लोगो का कहना है कि निजी लाभ के लिए उनके आशियाने को निशाना बनाया जा रहा है।
इसके पीछे सुनियोजित ढंग से कुछ लोग अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगे है। धरने में सभी वर्गों का सहयोग शामिल है।