गनेशपुर नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में समस्याओं के निस्तारण पर जोर

गनेशपुर नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में समस्याओं के निस्तारण पर जोर
गनेशपुर में बनेगा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र- सोनमती चौधरी
बस्ती शनिवार को गनेशपुर नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष सोनमती चौधरी की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में बरसात को देखते हुये जल निकासी की व्यवस्था मजबूत करने, प्रकाश सुविधा, जलापूर्ति आदि पर विचार किया गया। बैठक में अध्यक्ष सोनमती चौधरी ने सभासदों को बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को स्वीकृति मिल गई है, शीघ्र ही इसका निर्माण होगा। इसके साथ ही ओपेन जिम, पार्क का निर्माण कराया जायेगा। बच्चों के लिये चिल्डेªन पार्क बनेगा । इसके साथ ही स्टडी पुस्तकालय का भी निर्माण होगा।
अध्यक्ष सोनमती चौधरी ने उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि नगर पंचायत गनेशपुर का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता में है। नागरिकों से जो वायदे किये गये थे उसे चरणबद्ध ढंग से पूरा किया जायेगा। बैठक में नगर पंचायत की आय बढाने हेतु तालाब नीलामी हेतु दर निर्धारण पर विचार किया गया।
अधिशासी अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने बिन्दूवार एजेन्डे के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। सभासदों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने के पहल को सराहा। बैठक में मुख्य रूप से सभासद रेशमा देवी, निर्मला देवी, शिवनरायन, अंकित कुमार, ब्रम्हा प्रसाद, मो. फरहान, इन्द्रजीत यादव, मो. फारूक, सुमन, गणेश कुमार, दुर्, मो. मुख्तार के साथ ही मो. आरिफ और नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।