अखिल भारतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में पहुंचे रामबाग बस्ती के छात्र

अखिल भारतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में पहुंचे रामबाग बस्ती के छात्र
प्रधानाचार्य ने किया इन छात्रों को सम्मानित
बस्ती। 36वीं क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के बाल वर्ग में काशी, कानपुर और अवध प्रांत को हराकर सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती के भैयाओं ने विद्यालय को गौरवान्वित किया है, जिन्हें आज विद्यालय के वंदना सभागार में प्रधानाचार्य श्री गोविंद सिंह द्वारा प्रमाण पत्र और ट्रॉफी द्वारा सम्मानित किया गया। विगत दिनों यह प्रतियोगिता प्रयागराज में 3 अगस्त से 5 अगस्त तक संपन्न हुई थी। विद्यालय की ओर से भैया शाश्वत राय, शोभित दूबे, आदित्य सिंह विशेन, अविरल पाण्डेय और आदित्य राजभर ने इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बैडमिंटन के भैया अब अखिल भारतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता मैं प्रतिभा करेंगे। यह प्रतियोगिता आगामी 10 नवंबर से 14 नवंबर तक दिल्ली में आयोजित होगी।
इसी क्रम में 27 से 29 जुलाई तक देवरिया में संपन्न होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता में विद्यालय के भैया मोनू कुशवाहा ने 43 किलोग्राम भार वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी भैयाओं को मा. प्रधानाचार्य जी ने सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री गोपाल गाडिया, कोषाध्यक्ष श्री प्रहलाद मोदी सहित अन्य सदस्यों ने भी छात्रों की सफलता पर उन्हें बधाई दी है। इस अवसर पर श्री अंबिकेश्वर दत्त ओझा, आशीष सिंह, आशुतोष मिश्रा, विजय प्रताप पाठक आदि भी उपस्थित रहे।