डीआईजी, एसपी बस्ती को स्कूल की बालिकाओं ने बांधा राखी। रक्षाबंधन पर्व सामाजिक समरसता का पर्व।

डीआईजी, एसपी बस्ती को स्कूल की बालिकाओं ने बांधा राखी। रक्षाबंधन पर्व सामाजिक समरसता का पर्व।
डीआईजी, एसपी बस्ती को स्कूल की बालिकाओं ने बांधा राखी।
डी आई जी बस्ती, एसपी बस्ती समेत स्कूल की बालिकाओं ने बांधा राखी सभी अधिकारी वरिष्ठ जनों ने हाथों में राखी बंधवाकर बालिकाओं को दिया सुरक्षा का भरोसा।
SP ने आशीर्वाद देते हुए नारी सुरक्षा सम्मान के लिए किया जागरूक।
विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य जी ने भी दिया आशीर्वाद।
बस्ती। रक्षाबंधन, जिसे राखी भी कहा जाता है, एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है जो भाई-बहन के बीच प्यार और सुरक्षा के बंधन का प्रतीक है। यह त्योहार भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने और एक-दूसरे के प्रति सम्मान और स्नेह व्यक्त करने का एक अवसर है। भाई बहन के साथ-साथ समाज में जो भी हमारी रक्षा करते हैं हमारे प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हैं रक्षाबंधन उनके लिए भी मनाया जाता है। आज इसी क्रम में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग बस्ती की छात्राएं D.I.G ऑफिस गई और डीआईजी श्री संजीव त्यागी जी को राखी बांधी। उसके बाद छात्राएं एसपी ऑफिस जाकर के एसपी श्री अभिनंदन जी को राखी बांधी एवं अपर आयुक्त श्री मनोज कुमार जी एवं एडिशनल एसपी को राखी बांधी। बीएसए ऑफिस गई और बीएसए श्री अनूप तिवारी जी को राखी बांधी। बीएसए जी ने छात्राओं का आशीर्वाद दिया साथ ही करियर की काउंसलिंग की।
इसके बाद बालिकाएं जेडी ऑफिस गई जेडी साहब श्री आनंदकर पांडेय जी ने बालिकाओं से राखी बंधवाई और बालिकाओं को आशीर्वाद दिया। विद्यालय के इस पहल की बहुत सराहना की। इसके बाद बालिकाएं विद्या मन्दिर रामबाग के प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह जी को राखी बांधकर उनसे भी आशीर्वाद लिया। फिर कोतवाली बस्ती गई वहां SO श्री जयंत यादव जी और SHO श्री गिरीश चंद्र चौधरी जी को बालिकाओं ने राखी बांधी। उन्होंने भी करियर से संबंधित सुझाव बालिकाओं को दिए।
इस उत्सव में आचार्या श्रीमती किरन त्रिपाठी श्रीवास्तव, श्रीमती ज्योति सिंह, श्रीमती नेहा पांडेय के निर्देशन में रक्षा सूत्र बांधा और उनसे आशीर्वाद लिया। इस पवित्र पर्व की प्रेरक विद्यालय की यशस्वी प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका सिंह जी रहीं।