प्राथमिक विद्यालय एकमा के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

प्राथमिक विद्यालय एकमा के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
बस्ती । मंगलवार को बिकास खंड बनकटी के प्राथमिक विद्यालय एकमा में विद्यालीय वार्षिक उत्सव समारोह का अयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा अतिथियों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी बनकटी अरुण कुमार यादव ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि वार्षिक उत्सव मनोरंजन नहीं वरन अभिव्यक्ति का अवसर है। अध्यक्षता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बिकास खंड बनकटी के संरक्षक सुदर्शन प्रसाद त्रिपाठी ने किया । संचालन करते हुए एआरपी राकेश कुमार मिश्र ‘राही’ ने बेसिक शिक्षा पर विस्तार से प्रकाश डाला । सुदर्शन प्रसाद त्रिपाठी, बी.पी. लहरी, राघव प्रसाद चतुर्वेदी धु्रव नारायण दुबे, महेन्द्र सिंह, नवीन चौधरी, अवनीश चौरसिया, मुकेश कुमार, इन्द्रजीत चौधरी, गुडु शुक्ला, प्रमोद चौधरी ने कहा कि वार्षिक उत्सव से छात्र अपनी कला, संस्कृति से जुड़ते हैं।
कक्षा 5 की छात्रा रानी, सोनिया, रवीना, राधिका, गुंजा द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक नेता अभय सिंह यादव ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि पूरा प्रयास होता है कि छात्रों को समग्र विकास का अवसर और बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिले। सहायक अध्यापक मारकण्डये मिश्र, आशा त्रिपाठी, उमेश चंद तिवारी ने अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। बच्चों के साथ अभिभावक ेप्रकाश चंद्र शर्मा, बहरइची प्रसाद, तितला देवी, गिरिजा देवी, अदालती के साथ अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *