डाक्टर अभिजात ने दुर्लभ आपरेशन कर बंचाई मरीज की जांन

डाक्टर अभिजात ने दुर्लभ आपरेशन कर बंचाई मरीज की जांन
दूरबीन विधि से हुआ दुर्लभ अपारेशन, डा. अभिजात ने मरीज को दिया नया जीवन
मरीजों के लिये वरदान साबित हो रहा है आधुनिक सुविधाओं से लैस नवयुग मेडिकल सेण्टर

बस्ती, 19 मार्च। मालवीय रोड स्थित नवयुग मेडिकल सेण्टर में डाक्टर अभिजात ने बेहद दुर्लभ सर्जरी कर 58 साल के एक अधेड़ को नया जीवन दिया है। मरीज के परिजन डाक्टर और उनके स्टाफ को धन्यवाद दे रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार लालगंज के रहने वाले कपिल देव के लिए डाक्टर अभिजात, उनकी टीम और भारत सरकार की ‘‘आयुष्मान भारत’’ योजना वरदान साबित हुई।

क्या थी परेशानी
कपिल देव गुर्दे की बीमारी से लम्बे समय से पीड़ित थे। कई बार अल्ट्रासाउंड कराने से भी रोग का स्पष्ट पता नही चल पा रहा था। पेट के दायें हिस्से में उन्हे लगातार दर्द रहता था। अनेक चिकित्सकों से परामर्श ले चुके थे। जितनी बार अल्ट्रासाउण्ड हुआ अलग अलग रिपोर्ट आती थी। कपिल देव की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नही थी। अस्पतालों में इलाज का खर्च इतना बताया जाता था कि जिसका बोझ वे नही उठा सकते थे। जबकि समय से इलाज न होता तो कपिलदेव की जान को खतरा था।

नवयुग पहुंचा पीड़ित
किसी ने कपिलदेव को नवयुग मेडिकल सेण्टर के बारे में जानकारी दी जहां आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क इलाज की व्यवस्था है। उन्होने यहां पहुंचकर डाक्टर अभिजात को दिखाया। अलग अलग सेण्टरों से ली गई अल्ट्रासाउण्ड रिपोर्ट भ्रमित करने वाली थी। डाक्टर अभिजात ने मरीज को अपने यहां अल्ट्रासाउण्ड कराने की सलाह दी।

जांच में हुआ खुलासा
डाक्टर अभिजात की सलाह पर मरीज की जांच रेडियोलॉजिस्ट डॉ दिव्यजात कुमार ने अत्याधुनिक 96 स्लाइस अआई् पावर से लैस सीटी स्कैन द्वारा किया। रिपोर्ट से पता चला कि मरीज के गुर्दे की रक्त वाहिनिया पेशाब की नली पर दबाव डाल रही है। इसी वजह से बराबर दर्द बना रहता है। यह एक जन्मजात रोग है। पेशाब की नली पर दबाव एवं बढ़ती उम्र के साथ गुर्दे में सूजन और दर्द बढ़ता जाता। आगे चलकर गुर्दा काम करना बंद कर देता।

सफल हुई सर्जरी
जाने माने सर्जन डॉ अभिजात कुमार, उनकी टीम एनेस्थीसिया के डाक्टर के सहयोग से लेप्रोस्कोपिक विधि द्वारा मरीज का सफल आपरेशन किया गया। अब मरीज के गुर्दे पर दबाव हट जाने के कारण उसे पूरी तरह से राहत मिल गई है। वह पूरी तरह स्वस्थ है और चल फिर रहा है। डाक्टर अभिजात ने बताया कि कपिलदेव की दो दिन बाद अस्पताल से छुट्टी हो जायेगी।

आप भी जानें
बस्ती जनपद में इस प्रकार का यह प्रथम आपरेशन एवं सीटी स्कैन द्वारा प्रथम डायग्नोसिस है। इस प्रकार के ऑपरेशन एवं डायग्नोसिस के लिए मरीजो को एसजीपीजीआई मेडिकल कॉलेज लखनऊ या कोआपरेट हॉस्पिटल जाना पड़ता था, जंहा इस प्रकार के लेप्रोस्कोपिक आपरेशन का लाखों रुपए का खर्च आता है। कपिल देव के लिए सम्भव नहीं था। नवयुग मेडिकल सेण्टर में उनका निःशुल्क आपरेशन हुआ। डाक्टर अभिजात ने मरीज के बेहतर स्वास्थ्य की कामना किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *