संकल्पों के साथ मनाया गया श्रीकृष्णा मिशन मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल का 9 वां स्थापना दिवस

संकल्पों के साथ मनाया गया श्रीकृष्णा मिशन मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल का 9 वां स्थापना दिवस
श्रीकृष्णा मिशन मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल का 9 वां स्थापना दिवस
बस्ती। श्रीकृष्णा मिशन मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल का 9 वां स्थापना दिवस हास्पिटल परिसर में संकल्पों के साथ मनाया गया। चेयरमैन बसन्त चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में क्रान्तिकारी बदलाव के जिन उद्देश्यों से हास्पिटल को स्थापित किया गया था वह जनता के विश्वास और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयास से निरन्तर जारी है। आने वाले दिनों में हास्पिटल को और तकनीकों से समृद्ध किया जायेगा। डायरेक्टर पंकज चौधरी ने कहा कि हास्पिटल में सभी प्रकार के बीमारियों के इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इसका लाभ मरीजों को मिल रहा है। बेहतर और न्यूनतम मूल्य पर सेवा के साथ ही सभी प्रकार के सरकारी और बीमा कम्पनियों की सेवायें उपलब्ध है।
श्रीकृष्णा मिशन मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल के 9 वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से जर्नल मैनेजर वी.के. अयय्र, डा. पी.पी. मिश्रा, डा. सोमा सागुप्ता, डा. असरार अहमद, डा. नवीन मौर्या, डा. सौरभ सिंह, डा. खालिद जमील, डा. काजी, डा. मो. दाउद अख्तर, डा. अजीज आलम, डा. अवधेश उपाध्याय, डा. डी.सी. श्रीवास्तव के साथ ही फार्मासिस्ट, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, रमधीरज चौधरी, विनोद पाण्डेय, विश्वनाथ चौधरी, कमलेन्द्र पटेल, दुर्गेश चौधरी, मनोज, हेमन्त चौधरी, सुधीर आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *