जनपद बस्ती के ऐतिहासिक अमहट घाट पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

बस्ती 09 जुलाई 2025 सू.वि., मा. राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज उ0प्र0 दानिश आजाद अंसारी ने आज जनपद बस्ती के ऐतिहासिक अमहट घाट पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विवेका नन्द मिश्र, विधायक हर्रैया अजय सिंह, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, डीएफओ डा. शिरीन सिद्दीकी, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नेहा वर्मा व सहित अन्य लोगों ने भी पौधरोपण किया।
मा. राज्य मंत्री ने जनपद के नागरिको से अपील किया कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण करे और उनका देख-भाल करें। मा. मंत्री ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपनी सक्रिय भूमिका निभायें। उन्होने यह भी कहा कि उ0प्र0 को हरियाली का देश बनाना है। उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में 37 करोड़ व जनपद बस्ती में लगभग 40 लाख पौधरोपण का लक्ष्य है तथा पौधों को संरक्षित करने का कार्य भी किया जा रहा है और इससे आने वाले पीढी को हरा-भरा पर्यावरण मिलेंगा।
उन्होने यह भी कहा कि हमारे पूर्वज ने जो पौधा रोपित किया था, उसकी छाया मे ंहम लोग बैठते है और हमारे द्वारा लगाये गये पौधों से हमारी आने वाली पीढी छाये में बैठेगी। मा. मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के कुशल नेतृत्व में हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हो रहा है। जिलाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक पेड मॉ के नाम के अन्तर्गत वन विभाग द्वारा सबको पौधा उपलब्ध कराया जा रहा है। मा. मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में पूरे प्रदेश को हरा-भरा बनाये रखने के लिए पौधरोपण कराया जा रहा है। उन्होने पौधे की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि लगाये गये पौधो की देख-भाल अवश्य करें। उन्होने यह भी कहा कि लगाये गये पौधो को सरल एप पर भी अपलोड करें।
विधायक हर्रैया ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित है। इस अभियान को सफल बनाये। उन्होने कहा कि हम सभी को पर्यावरण को संरक्षित करना होगा अन्यथा आने वाले दिनों में बहुत ही कठिनाईयों का सामना करना पडेगा। उन्होने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि किसानों को फलदार वृक्ष अवश्य दिये जाय। उन्होने कहा कि शुद्ध आक्सीजन के लिए पीपल, बरगद, नीम, पाकड़ के पौधे अवश्य रोपित किए जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण पर्यावरण संतुलन बनाये रखने की दिषा में एक जरूरी कदम है। उन्होने आम जनमानस से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाये और उनकी नियमित देख-भाल करें ताकि भावी पीढी को एक स्वच्छ और हरित वातावरण मिल सकें। इस अवसर पर अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने भी पौध रोपण किया।
———-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *