ओमबीर हास्पिटल के डाक्टर नवीन चौधरी पर मनमाना इलाज का आरोप

पिता की मौत के बाद बेटे ने प्रशासन से लगाया न्याय की गुहार

ओमबीर हास्पिटल के डाक्टर नवीन चौधरी पर मनमाना इलाज का आरोप
पिता की मौत के बाद बेटे ने प्रशासन से लगाया न्याय की गुहार
बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के मरहा निवासी वीरेन्द्र प्रताप पुत्र स्व. पल्टूराम ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को लिखित तहरीर देकर कहा है कि ढंग से इलाज न होने के कारण उनके पिता पल्टूराम की ओमबीर हास्पिटल कैली रोड में मौत हो गई। डीएम, एस.पी., मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ ही अन्य अधिकारियों को भेजे पत्र में वीरेन्द्र प्रताप ने कहा है कि उनके पिता फोड़े का इलाज कराने गये थे, डा. नवीन चौधरी ने कहा कि वे दूरबीन विधि से आपरेशन कर देंगे। लगभग 30 हजार रूपया खर्च बताया गया। आपरेशन के दौरान उनके पिता की स्थिति गंभीर हो गई तो आनन-फानन में गोरखपुर के राना हास्पिटल के लिये रवाना कर दिया। यहां उनके पिता को मृत घोषित कर दिया गया। 17 जुलाई को उनका निधन हो गया। जब वीरेन्द्र प्रताप ने ओमबीर हास्पिटल मंें इसकी शिकायत की गई तो अर्चना चौधरी व अन्य स्टाफ के लोगों ने धमकी देते हुये कहा कि जो हुआ उसे भूल जाओ, किसी अधिकारी के पास जाओगे तो पूरे परिवार को जान से मरवा दिया जायेगा। परिवार की सुरक्षा चाहते तो तो इस घटना को भूल जाओ। इससे उसका पूरा परिवार डरा सहमा है।
ज्ञात रहे कि बस्ती के निजी अस्पतालों में गलत इलाज से मरीजों के मौतों के मामला थमने का नाम नहीं ले रही है।
शनिवार को वीरेन्द्र प्रताप ने अनेक सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के साथ कोतवाली में तहरीर देकर मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषी डाक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया। तहरीर सौंपे जाने के दौरान मुख्य रूप से आर.के. आरटियन, राम सुमेर यादव, हृदय गौतम, बुद्धेश राना, दयानिधि आनन्द, दिनेश कुमार आदि शामिल रहे। चेतावनी दिया कि न्याय न मिला तो मुखर आन्दोलन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *