परशुराम सेवा संस्थान पहुंची बस्ती के उभाई गांव,मृत आदर्श के परिजनों को दिया हर संभव सहायता का आश्वासन

बस्ती। बस्ती जनपद के हर्रेया तहसील के दुबौलिया थाना क्षेत्र स्थित उभाई गांव पहुंची परशुराम सेवा संस्थान के सदस्यों ने आदर्श के पिता से मुलाकात कर हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
विगत 25 मार्च को नाबालिग आदर्श उपाध्याय की पुलिस कस्टडी से घर ले जाते समय तबियत बिगड़ गई थी जिसका बाद में इलाज के बाद जिला अस्पताल ले जाते समय निधन हो गया। मामले में नेताओं के काफी धरना प्रदर्शन के बाद थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया था वहीं दो अन्य पुलिस कर्मी सस्पेंड कर दिए गए थे।लेकिन अभी तक पुलिसकर्मियों पर एफ आई आर नहीं दर्ज हो सकी।

मामले में समुचित कार्यवाही न होने से नाराज प्रदेश अध्यक्ष परशुराम सेवा संस्थान के पी एन पांडेय ने कहा कि थाना प्रभारी को बचाने की साजिश हो रही है। ऐसा लगता है कि सजातीय होंने की वजह से उन्हें स्थानीय विधायक का संरक्षण प्राप्त है। इसलिए अब तक एफ आई आर दर्ज नहीं हो सका । यदि ब्राह्मण भी वोट बैंक होता तो अब तक लोग आसमान सर पर उठा लेते।
उन्होंने अपने संगठन द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष नवनीत मिश्रा जी, क्रांतिकारी जिला अध्यक्ष गोरखपुर राजेश्वर मिश्रा जी , मंडल उपाध्यक्ष सतीश मिश्रा जी रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *