विद्या मंदिर रामबाग का छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

विद्या मंदिर रामबाग का छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
बस्ती। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग- बस्ती के छात्र संसद का आज बस्ती के प्रसिद्ध कड़र शिव मंदिर पर शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कड़र शिव मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी जी रहे।
ज्ञात हो कि छात्रों में संविधान के प्रति रूचि जगाने और नागरिक दायित्व का बोध कराने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष विद्यालय में छात्र संसद का गठन होता है। इसी क्रम में आज यह आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती के प्रधानाचार्य श्री गोविंद सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर रामबाग बस्ती के प्रधानाचार्य श्री भानु प्रताप त्रिपाठी प्रकाश त्रिपाठी, सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती के छात्र संसद प्रमुख प्रकाशानंद सिंह, सह छात्र संसद प्रमुख वायु नंदन मिश्र, विद्या मंदिर रामबाग के आचार्य श्री दिनकर त्रिपाठी, शिवेंद्र प्रताप सिंह आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
शपथ ग्रहण समारोह में छात्र संसद के प्रधानमंत्री समर्थ शुक्ल,उप प्रधानमंत्री अभिनव शुक्ल, मुख्य न्यायाधीश युवराज द्विवेदी, अनुशासन मंत्री लक्ष्य भारद्वाज, सेनापति वेंकटेश रमन पांडेय शाहिद सभी मंत्रियों एवं सांसदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविंद सिंह ने सभी सांसदों, मंत्रियों एवं प्रधानमंत्री आदि को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को अपने दायित्व का वर्ष भर सही ढंग से निर्वहन करना चाहिए जिससे छात्रों की समस्याओं का समाधान हो सके तथा विद्यालय प्रगति के पथ पर और तेजी से आगे बढ़ सके।