श्रावण मास में मदिरा, मांस, मछली की दूकानों पर रोक लगाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

श्रावण मास में मदिरा, मांस, मछली की दूकानों पर रोक लगाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
बस्ती। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला संरक्षक प्रमोद पाण्डेय, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मनमोहन त्रिपाठी, अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष स्नेह पाण्डेय के नेतृत्व में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
मांग किया कि श्रावण मास में सनातन परम्परा की आस्था को देखते हुये 12 जुलाई से अयोध्या धाम से भद्रेश्वरनाथ धाम तक मार्ग के 500 मीटर के दोनों तरफ मदिरा, मांस, मछली की दूकानों पर पूरी तरह से श्रावण मास तक पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगाया जाय। ज्ञापन में कहा गया है कि श्रावण मास में लाखों कावरियंे आस्था का जल लेकर अयोध्या से बस्ती आते हैं। ऐसे में उनकी अगाध श्रद्धा को देखते हुये मांस, मछली की दूकानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध आवश्यक है।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से वशिष्ठ मुनि, शिवेश, अजय कुमार, सोनू चौहान, ऋषभ शुक्ला, विनोद निषाद, अनिल कुमार, राज प्रकाश शुक्ल, हरिन्द्र सिंह, अनुराग शुक्ला, राजू चौहान, अमरदीप चौधरी, अमित सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, गीता देवी, चन्द्रावती देवी, मुराती देवी, गीता रानी, सुमिरता, मालती देवी आदि शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *