राज्यपाल ने इन्दिरा चैरिटेबल सोसायटी कप्तानगंज पहुॅचकर किन्नर पाठशाला हेतु डिजिटल बोर्ड का उद्घाटन

राज्यपाल ने इन्दिरा चैरिटेबल सोसायटी कप्तानगंज पहुॅचकर किन्नर पाठशाला हेतु डिजिटल बोर्ड का उद्घाटन
बस्ती 05 अगस्त 2025 मा. राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने केन्द्रिय कार्यालय इन्दिरा चैरिटेबल सोसायटी पहुॅचकर इन्दिरा भवन कप्तानगंज, बस्ती में किन्नर पाठशाला हेतु डिजिटल बोर्ड का उद्घाटन किया। संस्था द्वारा संचालित किन्नर कल्याणार्थ योजनाओं का निरीक्षण किया गया। उन्होने संगोष्ठी स्थल पर मंचासीन होकर किन्नर समाज द्वारा पुष्पगुच्छ एवं पट्टिका से सम्मानित होकर गौरवान्वित महसूस किया।
मा. राज्यपाल को सम्मानित करने में काजल, सानिया, कसिस व मुमताज किन्नर शामिल रहें। इस अवसर पर किन्नर समुदाय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मा. राज्यपाल ने किन्नरों से संवेदनशीलता से बातचीत की तथा उनके समस्याओं को सुना। इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा चुनौतियॉ मुझे पसन्द हैं, पुस्तक की पॉच हस्ताक्षरित प्रति का वितरण किया गया। मा. राज्यपाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा ट्रांसजेण्डर समुदाय के लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया जा रहा है। सरकार द्वारा इस समुदाय को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने का भी कार्य किया जा रहा है।
उन्होने यह भी कहा कि ट्रांसजेण्डर समुदाय द्वारा पढाई में रूचि रखी जाती है तो सरकार द्वारा निःशुल्क अभ्युदय योजना संचालित है, जिसका लाभ ले सकते है। उन्होने यह भी कहा कि जो लोग ब्यूटी पार्लर, सिलाई-कढाई में रूचि रखते है तो उनको भी प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गयी है। उन्होने कहा कि आप सभी को पीएम आवास का भी लाभ दिया जायेंगा। इस अवसर पर मा. राज्यपाल द्वारा स्कूल के बच्चों को उपहार वितरण किया गया।
मा. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण उ0प्र0 असीम अरूण ने कहा कि आज ट्रांसजेण्डर समुदाय के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी इन्दिरा चैरिटेबल अजय कुमार पाण्डेय द्वारा बहुत ही अच्छी पहल की शुरूआत की गयी है, इन्हें ट्रांसजेण्डर के उत्थान के लिए सदस्य भी नामित किया गया है। उन्होने कहा कि बस्ती में जल्द ही गरिमा गृह बनकर तैयार होगा। उन्होने कहा कि मा. राज्यपाल का सपना है कि प्रत्येक जिले में गरिमा गृह की स्थापना हो। वर्तमान सरकार द्वारा इस समुदाय के लिए बहुत अच्छे कार्य किए जा रहे है, अब इस समुदाय के लोग किसी भी क्षेत्र में पीछे नही रहेंगे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्रा, मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, पुलिस उपमहा निरीक्षक संजीव त्यागी, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, सीडीओ सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान प्रस्तुत कर किया गया। इसके पूर्व मा. राज्यपाल उ0प्र0 द्वारा सिद्ध मित्र फर्नीचर यूनिट, ओडीओपी का अवलोकन किया गया।