बस्ती:शिक्षक संघ ने ज्ञापन देकर किया खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया के विरूद्ध जांच की मांग

बस्ती । बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारियों और शिक्षकों के  प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्य राजस्व  अधिकारी नीरा यादव से मिलकर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा, महानिदेशक स्कूल शिक्षा, आयुक्त बस्ती मण्डल व जिलाधिकारी बस्ती को संबोधित शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपने के बाद  संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने कहा कि हर्रैया के खण्ड शिक्षा अधिकारी बडकऊ वर्मा का व्यवहार शिक्षिक और शिक्षिकाओं के साथ ठीक नहीं है। उन्होने व्यवहार और आर्थिक गोल माल की उच्च स्तरीय जांच कराया जाय। जांच अवधि में उनका तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरण किया जाय क्योंकि वे साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। कहा कि  खण्ड शिक्षा अधिकारी बडकऊ वर्मा द्वारा विद्यालयों में भेजे गये कम्पोजिट ग्रान्ट का अपने चहेतों के माध्यम से फर्म बनवाकर मोटी रकम लेकर सरकारी धनराशि का दुरूपयोग कराया गया। इसकी भी जांच आवश्यक है। चेतावनी दिया कि यदि शीघ्र प्रभावी कार्यवाही न हुई तो संघ निर्णायक आन्दोलन को बाध्य होगा।


ज्ञापन में मांग किया गया र्है कि हर्रैया के खण्ड शिक्षा अधिकारी को वहां से हटाकर उनके द्वारा किये गए भ्रष्टाचार व अमर्यादित आचरण की जांच एक कमेटी बनाकर किया जाय। खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा वेतन वृद्धि समय से लगाया जाए। विद्यालयों से सम्बंधित सूचनाओं के आदान प्रदान  करते समय इसकी प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराई जाए। ज्ञापन में निवर्तमान वरिष्ठ लिपिक ओबेदुल्लाह शाह द्वारा मुकदमों की पैरवी में शासनादेश के विपरीत किये गये भुगतान की जांच कराने की भी मांग शामिल है।

 ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र, जिला मन्त्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला संयुक्त मंत्री विजय प्रकाश चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, शैल शुक्ल,  संतोष शुक्ल, चंद्रभान चौरसिया,रीता शुक्ल, आदित्य त्रिपाठी, आशीष पाण्डेय आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *