बस्ती:नवीन कुमार बने जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के अध्यक्ष कांग्रेस नेताओं ने फूल मालाओें के साथ किया स्वागत

बस्ती। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के चेयरमैन एडवोकेट नितिन मिश्रा ने नवीन कुमार श्रीवास्तव को जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग का अध्यक्ष नामित किया है। सोमवार को रौता चौराहा स्थित शिविर कार्यालय पर कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव नोमान अहमद के संयोजन में नवीन कुमार श्रीवास्तव का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।
कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव नोमान अहमद ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग अध्यक्ष के रूप में निश्चित रूप से नवीन कुमार श्रीवास्तव अधिवक्ता समाज के बीच पार्टी की नीति, कार्यक्रम पहुंचाने के साथ ही निर्वल लोगों को न्याय दिलाने की दिशा में रचनात्मक पहल करेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग का अध्यक्ष बनाये जाने पर नवीन कुमार श्रीवास्तव का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से सूर्यमणि पाण्डेय,सन्तोष कुमार रावत, अमितेश कुमार यादव, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, शुभम निषाद, आलम अंसारी, अरविन्द कुमार चौधरी, आदर्श कुमार, शिवकुमार यादव, विद्यानन्द चौरसिया, जयन्त्री प्रसाद शर्मा, अभिषेक चौहान, सुनील कुमार के साथ ही कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता आदि शामिल रहे।