बस्ती:आप पार्टी ने विरोध प्रदर्शन कर किया अडानी का पासपोर्ट जब्त करने की मांग

बस्ती ।आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिलाध्यक्ष पतिराम आजाद के नेतृत्व में राजकीय इण्टर कालेज से विरोध प्रदर्शन करते हुये मोदी-अडानी पर महाघोटाले का आरोप लगाया। आप कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिये अडानी मामले में जेपीसी और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग कर रहे थे।

आप कार्यकर्ता केन्द्र सरकार विरोधी नारे लगाते हुये शास्त्री चौक पहुंचे और राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन डीएम के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
आम आदमी पार्टी के इस विरोध प्रदर्शन में बस्ती मण्डल के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने हिस्सा लिया।

ज्ञापन सौंपने के बाद जिलाध्यक्ष पतिराम आजाद ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अडानी की मिलीभगत से किये गये बड़े वित्तीय घोटाले से स्तब्ध है। कहा कि अडानी कोई भारत नहीं हैं लेकिन देश का दुर्भाग्य है कि प्रधानमंत्री अडानी से अपनी दोस्ती निभाते रहे और देशवासियों के साथ विश्वासघात किया। कहा कि देश की जनता ने अडानी की कम्पनी में एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक और एलआईसी. के माध्यम से निवेश किया था लेकिन पैसा डूबने के बाद प्रधानमंत्री खामोश हैं। मांग किया कि  अडानी का पासपोर्ट जब्त कर जेपीसी और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच करायी जाय और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हो।


विरोध प्रदर्शन करने वालों में आम आदमी पार्टी के सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष महेश राव के साथ ही  सौम्य प्रताप श्रीवास्तव, देवेन्द्र अम्बेडकर, रामयज्ञ निषाद, डा. राम सुभाष वर्मा, सत्य प्रकाश पटेल, किरन यादव, सुग्रीम यादव, चन्द्रभान कन्नौजिया, शास्त्री डी.एन. त्रिपाठी, अब्दुल कयूम, हाजी अली, उमेश शर्मा, सन्तोष वर्मा, अजय नरायन मिश्र, सुग्रीम यादव, जुनेद अहमद, अफजल अली, प्रेमचन्द्र चौधरी, फिरदौस अहमद, मिथलेश भारती, अम्बिका प्रसाद, वीरेन्द्र कुमार यादव, डा. मुन्नर प्रसाद, नन्दलाल केजरीवाल, अखिलेश पाण्डेय, कृष्ण गोपाल चौधरी, उत्तम चौधरी, रामसजन सूर्यबंशी, अमरनाथ मिश्र, खुर्शीद अहमद, भगवानदीन, अखिलेश, कुलदीप कुमार जायसवाल, बीना यादव के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *