10 करोड़ से संवारेगी गवर्मेंट कॉलेजो की सूरत ,छतों का होगा मरम्मत 

अलंकार योजना से बदलेगी सूरत , 18 विद्यालयों के बदलेंगे दिन

10 करोड़ से संवारेगी गवर्मेंट कॉलेजो की सूरत ,छतों का होगा मरम्मत 

18 सरकारी विद्यालयों के बहुरेंगे दिन

बस्ती। 10 करोड़ से बदलेगी शहर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) की सूरत। कार्यदायी संस्था यूपी सिडको ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था। शासन की मुहर लगते ही दोनों संस्थानों में काम शुरू कर दिया गया है।

राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का निर्माण आजादी से पहले वर्ष 1927 में हुआ था। यह शिक्षण संस्थान जर्जर हो चुके हैं। इन विद्यालयों के भवनों में बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं।

अलंकार योजना से बदलेगी सूरत , 18 विद्यालयों के बदलेंगे दिन

इनकी जर्जर होचुके भवनों की हालत सुधारने के लिए जिला प्रशासन ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत शामिल कर यूपी सिडको को एस्टीमेट बनाने की जिम्मेदारी सौंपी थी।

यूपी सिडको के तत्कालीन एक्सईएन आशुतोष द्विवेदी, सहायक अभियंता अतुल श्रीवास्तव और अन्य अवर अभियंताओं की टीम ने सर्वे कर एक-एक विद्यालय के लिए 4.98 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा था। दस पर शासन ने मंजूरी देते हुए 50 फीसदी धन फरवरी में ही जारी कर दिया था। लोकसभा चुनाव से पहले तीन मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इनका ऑनलाइन उद्घाटन भी कर दिया था।

यूपी सिडको के सहायक अभियंता अशोक कुमार तिवारी के अनुसार, जीजीआईसी का सुंदरीकरण किया जाएगा। इसमें दीवारों व छतों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। जबकि जीआईसी के छत का निर्माण किया जाएगा और मजबूत दीवारें वही रहेंगी। दोनों संस्थानों को बेहतर तरीके से दुरुस्त किया जाएगा। एक्सईएन आशुतोष द्विवदी ने बताया कि तोड़फोड़ शुरू कर दी गई है। उसके बाद कायाकल्प का काम शुरू कर दिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त इन विद्यालयों का भी होगा पुनरुद्धार

यूपी सिडको के अवर अभियंता अतुल द्विवेदी के अनुसार, बस्ती शहर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के अलावा राजकीय इंटर कॉलेज कछिया , राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सोनबरसा ,

पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज शृंगीनारी ,

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खखुआ ,

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसांव ,

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिकटा,

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरहपुर,

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर ऊजी ,

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिकंदरपुर,

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेंहदिया खडगपुर शाही ,

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरहिया ,

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कूरहापट्टी दरियाव, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कलवारी एहतमाली, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदौली व राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा में आवश्यकतानुसार शौचालय, पुस्तकालय, स्वच्छ पेयजल, मल्टीपरपज हाॅल, सीसी रोड, प्रयोगशाला, अतिरिक्त कक्ष, चहारदीवरी व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *