थाना वॉल्टनगंज क्षेत्र में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

बस्ती-जनपद के समाजसेवी पत्रकार गंगाराम गौतम में विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि थाना वॉल्टनगंज क्षेत्र में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ दरौली ,जगतापुर, वॉटर गंज मगडौरा में शांति प्रिया ढंग से मनाया गया जिसमें संत रविदास जी के भक्तों ने श्री गुरु रविदास जी के चरणों में माथा टेका और भक्तगण रामापति राव, सर्वेश राव, विशाल कुमार संतोष,रंजीत,अमन, मनीष कुमार,धर्मेंद्र कुमार, धर्मपाल,भूपेश राव, मंझे,रोतेश,राहुल कुमार,गंगा,सोनू,नागेंद्र,रवि शिव मुहूर्त गौतम शिव शंकर गौतम महेंद्र गौतम ओम प्रकाश यादव रोहित यादव महिला कांस्टेबल जानवी सिंह क्षेत्रीय चौकीदार एवं ग्राम वासी गण काफी संख्या में उपस्थित रहें।