रेडक्रॉस की गतिविधियाँ अब जमीनी स्तर पर दिखाई देंगी – रंजीत श्रीवास्तव

रेडक्रॉस की गतिविधियाँ अब जमीनी स्तर पर दिखाई देंगी – रंजीत श्रीवास्तव

बस्ती, 12 मार्च। इंडियन रेडक्रास सोसायटी की बस्ती शाखा के नये पदाधिकारियों ने जिलाधिकार अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान एवं सीएमओ से औपचारिक मुलाकात कर रेडक्रास के विस्तार को लेकर विमर्श किया। अधिकारियों से मिलने वालों में प्रमुख रूप से चेयरमैन डा. प्रमोद चौधरी, सचिव रंजीत श्रीवास्तव, वायस चेयरमैन डा. एल.के. पाण्डेय, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ओझा, संतोष सिंह, इमरान अली, उमेश श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव एवं डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल थे।

चेयरमैन डा. प्रमोद चौधरी ने सोसायटी की स्थिति का आंकलन किया और आगामी सत्र में रेडक्रास के विकास का रोडमैप साझा किया। उन्होने जिलाधिकारी से सोसायटी के लिये सरकारी भवन में कार्यालय हेतु कक्ष आवंटित कराने की मांग की। उन्होने कहा सोसायटी अपनी गतिविधियों को बखूबी अंजाम दे पाये और जन सामान्य तथा जरूरतमंदों को रेडक्रास का महत्व समझ आये इसके लिये बुनियादी ढ़ांचे को मजबूत करते हुये इसे हमेशा सक्रिय रखा जायेगा। सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने कहा रेडक्रास की गतिविधियां अब जमीनी स्तर पर दिखाई देंगी। इसके साथ ही सोसायटी को पारदर्शी रखने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। उन्होने कहा कि अधिकारियों से विमर्श के उपरान्त 18 मार्च को नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। रेडक्रास सोसायटी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को स्वच्छ व पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *