छात्र शिवम सोनकर के समर्थन में उतरे समाजवादीः काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

छात्र शिवम सोनकर के समर्थन में उतरे समाजवादीः काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
बस्ती। रविवार को वाराणसी के बीएचयू में कुलपति आवास के सामने पिछले 10 दिनों से धरना दे रहे छात्र शिवम सोनकर के समर्थन में समाजवादियों ने पार्टी नेता अरविन्द सोनकर के साथ कटेश्वर पार्क स्थित बाबा साहब प्रतिमा के निमट काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
सपा नेता अरविन्द सोनकर ने कहा कि बीएचयू के मालवीय सेंटर फॉर पीस रिसर्च में प्रवेश में अनियमितता का आरोप लगाते हुए छात्र शिवम सोनकर धरने पर बैठा है। उसका कहना है कि सामान्य वर्ग में दूसरा स्थान आने पर भी उसे प्रवेश नहीं दिया जा रहा। कहा कि शिवम जैसे मेधावी छात्रों की आवाज दबाई जा रही है, जबकि यह प्रशासन का कर्तव्य है कि वह छात्रों से संवाद करें और उनकी समस्याओं का समाधान निकालें। कहा कि बीएचयू प्रशासन शिवम सोनकर की समस्याओं का समाधान कराये।
शिवम सोनकर के समर्थन में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करने वालों में राम सिंह यादव, युनूस आलम, अजय यादव, रहमान सिद्दीकी, विशाल युनूस आलम, राहुल कुमार सोनकर, संदीप, मोहित, अजय, रजनीश यादव, गंगा प्रसाद, नितिन कुमार सोनकर, आमिश खान, रवि गुप्ता, राहुल विश्वकर्मा, मनोज भारती, सन्तोष वर्मा, प्रशान्त यादव, गिरीश चन्द्र आदि शामिल रहे।