रामनगर में चला स्वच्छता अभियानः रोपे पौध, दिया संदेश स्वच्छ, हरा भरा रामनगर हमारा संकल्प- यशकान्त सिंह

रामनगर में चला स्वच्छता अभियानः रोपे पौध, दिया संदेश
स्वच्छ, हरा भरा रामनगर हमारा संकल्प- यशकान्त सिंह
बस्ती। एक पेड़ मां के नाम अभियान की कड़ी में बुधवार को रामनगर विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह के संयोजन में स्वच्छ, स्वस्थ रामनगर के संकल्पों के पास सघन स्वच्छता अभियान के बाद पौधरोपण किया गया।
यशकान्त सिंह ने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं स्वच्छता को लेकर हमेशा से सजग रहे है। वर्तमान समय में संचारी रोगों से बचाव हेतु दस्तक अभियान चल रहा है और वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी चल रहा है। हम सभी ने यह तय किया है कि एक अभियान के रूप में विकास खण्ड को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए इस स्वच्छता अभियान को चरणबद्ध तरीके से गांव-गांव तक पहुँचायेगे । उन्होने सभी समाजसेवी संगठन, सरकारी व अर्द्धसरकारी संस्थाओं में काम करने वाले कर्मचारी, स्कूली बच्चों सभी को साथ में लेकर इस अभियान को सफल बनाने का आवाहन किया।
कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी (पं०) शिव कुमार लाल, ए०पी०ओ० विजय प्रजापति, जे०ई० (आर०ई०डी०) अरुणवीर सिंह, लेखाकर मनोज श्रीवास्तव, , अरविन्द, पूर्णमासी सोनकर, मण्डल अध्यक्ष भाजपा रामनगर, श्याम नाथ चौधरी, मण्डल महामंत्री गिरजेश मिश्रा, मण्डल महामंत्री गिरजेश यादव, प्रदीप सिंह, प्रशान्त सिंह, वीर श्रीवास्तव, रामसागर निषाद, सुशील चौधरी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *