जारी है ‘क्लीन रामनगर ग्रीन रामनगर’ अभियान, रोपे पौध, छात्रों में किया वितरण

जारी है ‘क्लीन रामनगर ग्रीन रामनगर’ अभियान, रोपे पौध, छात्रों में किया वितरण
लगाये गये पौधों की सुरक्षा करें ग्रामीण- यशकान्त सिंह
बस्ती- : राम नगर विकास खण्ड क्षेत्र में ब्लाक प्रमुख रामनगर यशकान्त सिंह के संयोजन में ‘क्लीन रामनगर ग्रीन रामनगर’ के संकल्प के साथ स्वच्छता और पौधरोपण अभियान निरन्तर जारी है।
बुधवार को चिरई बुजुर्ग में पौधरोपण के साथ ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे इनकी सुरक्षा करें जिससे वृक्ष बनकर वे मानव जीवन के काम आ सके। प्राथमिक विद्यालय चिरई बुजुर्ग में हरिशंकरी पौधों का रोपण किया गया और विद्यालय के बच्चों को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ लगाने हेतु पौध देने के साथ ही उन्हें संरक्षित करने हेतु बच्चों को संकल्प दिलाया गया।
ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह व खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने ‘स्वच्छ रामनगर सुन्दर रामनगर’ अभियान के अन्तर्गत विद्यालय प्रांगड़ की साफ-सफाई कराई तथा बच्चों व उपस्थित जन समूह को स्वच्छता का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर ग्राम सचिव विजय कुमार चौधरी, ग्राम प्रधान घारीलाल कन्नौजिया सहित मण्डल अध्यक्ष भाजपा रामनगर श्याम नाथ चौधरी, मण्डल महामंत्री गिरजेश मिश्रा, मण्डल महामंत्री गिरजेश यादव, प्रदीप सिंह, प्रशान्त सिंह, वीर श्रीवास्तव, राम सागर निषाद, सुशील चौधरी सहित क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।ल