नौकरी के नाम पर 2000000 की ठगी का युवक ने लगाया आरोप

बस्ती: जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कप्तानगंज बाजार का है जहां के निवासी सुनील कुमार पर कप्तानगंज के ही व्यापारी और गोपाल पुस्तक भंडार के मालिक वेद प्रकाश मिश्रा के नाम पर ठगी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल कप्तानगंज थाना और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मारपीट धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है
प्रार्थी वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया की उन्होंने सुनील कुमार जो बस्ती आयुर्वेद विभाग में कार्यरत है ने चपरासी की नौकरी के लिए 2000000 रुपए विभिन्न किस्तों में लिया था नौकरी नहीं लगी जिसके बाद वेद प्रकाश ने सुनील से पैसे वापस करने की मांग की प्रार्थी वेदप्रकाश ने बताया की पैसा वापस करने की जगह पर सुनील कुमार मारपीट गाली गलौज और दबंगई पर उतर आए उन्होंने प्रार्थी के दुकान पर चढ़कर ना सिर्फ प्रार्थी के साथ मारपीट की बल्कि प्रार्थी के दुकान में रखा हुआ ₹20000 नगद छीन लिया बल्कि प्रार्थी के दुकान में टीवी इंडक्शन चूल्हा कूलर पंखा आदि को भी तोड़ डाला
प्रार्थी ने बताया शोर मचाने पर जब लोग इकट्ठा होने लगे तो दोबारा पैसा मांगने पर दुकान फूक देने और जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया इस मौके पर आरोपी का भाई अतुल उर्फ मुनील भी था जो सफाई कर्मचारी है ।
आपको बता दें कि प्रार्थी स्टेशनरी, पुस्तक और इलेक्ट्रॉनिक्स का कारोबारी है प्रार्थी ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि प्रार्थी को न्याय दिलाया जाए उसको जान माल की सुरक्षा करने के साथ अभियुक्तों पर उचित कार्यवाही करते हुए उसके नुकसान की भरपाई उसके पैसे की वापसी करवाई आइए देखते हैं प्रार्थी वेद प्रकाश मिश्रा ने क्या कहा