बस्ती:दो दिन से चल रहे धरने स्थल पर देर शाम पहुंच कर बीएसए ने मानी शिक्षकों की मांग

बस्ती।।विगत दो दिवस से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में चल रहें नौ सूत्रीय मांग हेतु धरने आज देर शाम धरने स्थल पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने स्वयं आकर शिक्षकों की सभी मांगो को मानकर संबंधित आदेश निर्गत कर दिया।
संघ के जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ला ने कहा यह संघ की बड़ी उपलब्धि है
धरने में मुख्य रूप से संगठन मंत्री रजनीश मिश्र, उपाध्यक्ष अखिलेश मिश्र,मंत्री राघवेंद्र सिंह,कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव,संयुक्त मंत्री विजय प्रकाश चौधरी,अभिषेक उपाध्याय,इंद्रसेन मिश्र,चंद्रभान चौरसिया,विवेकानंद,सरिता पांडेय,रीता शुक्ल,ज्ञान उपाध्याय,आनंद सिंह कृष्ण कुमार वर्मा,रविंद्र वर्मा,चंन्द्रिका प्रसाद सिंह,रेखा चौधरी सहित सैकड़ो शिक्षक व पदाधिकारी मौजूद रहे