यूपी:गर्व से कहो हम शूद्र हैं’सपा कार्यालय के बाहर लगाया गया पोस्टर

लखनऊ।। समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर एक विवादित पोस्टर लगाए जाने का मामला सामने आया है। इस पोस्टर में लिखा है कि ‘गर्व से कहो हम शूद्र हैं’ पोस्टर में डॉ. शूद्र उत्तम प्रकाश सिंह पटेल का नाम लिखा हुआ है
इसी के साथ उनका पदनाम राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा मुंबई महाराष्ट्र लिखा गया है। पोस्टर में ऊपर की तरफ जय शूद्र समाज 6743 जातियां लिखा हुआ है। सपा कार्यालय के बाहर लगा हुआ यह पोस्टर चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
रामचरितमानस पर टिप्पणी से शुरू हुआ मामला
गौरतलब है कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से रामचरितमानस को लेकर की गई टिप्पणी के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों अखिलेश यादव की ओर से भी कहा गया था कि वह सदन में जाकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूछेंगे कि वह शूद्र हैं या नहीं। इस बीच अब सपा कार्यालय के बाहर यह पोस्टर लगाए जाने का मामला सामने आया है। लगाए गए इस पोस्टर की फोटो औऱ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि देर रात इस पोस्टर को लगाया गया है