बस्ती:ग्राम पंचायत बहरामपुर में हुआ चौपाल का आयोजन

बस्ती। ग्राम पंचायत बहरामपुर, वि.ख.सल्टौआ गोपालपुर,जनपद-बस्ती में ग्राम चौपाल लगाकर गाँव की समस्या का गाँव में समाधान सुनिश्चित किया गया । सुशील पाण्डेय, ख.वि.अ. के मार्गनिर्देशन अरूणेश पाल ,ए.डी.ओ.(पं) के कुशल देखरेख में चौपाल का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अनुरोध कुमार श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी,नामित अधिकारी बी.ओ.(पी.आर.डी.) शिवशंकर यादव,ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान विश्वजीत चौधरी ,ग्राम रोजगार सेवक अशोक,पंचायत सहायक महेन्द्र एवं,गाँव पंचायत के सभी सफाई कर्मी सहित अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे । कार्यक्रम में वि.ख.स्तरीय बाल विकास,आयुर्वेदिक चिकित्सालय,होमियोपैथिक चिकिसाल्य,एलोपैथिक चिकिसालय,कृषि विभाग के भी प्रतिनिधि उपस्थित रहे एवं यथासंभव ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया ।