संतकबीरनगर:उदया इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने उत्साह के साथ अबीर गुलाल से खेली होली

संतकबीरनगर ।। होली त्यौहार को लेकर चहुंओर उल्लास का माहौल है। इसी क्रम में जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान उदया इंटरनेशनल स्कूल भुजैनी में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक/शिक्षिकाओं के साथ ही नन्हे-मुन्हे बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली खेली है। इस दौरान शिक्षक/शिक्षिकाओं को बच्चों ने अबीर-गुलाल लगाकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान छात्राओं एवं छात्राएं रंगों से सराबोर दिखें। उप प्रबंधक अंकित राज तिवारी ने सभी छात्र एवं छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ सभी जनपद वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

उप प्रबंधक अंकित राज तिवारी ने होली पर्व के महत्व के संदर्भ में बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि रंगों का महापर्व एक पवित्र त्योहार है, जो सभी धर्मों के लोगों को एक सूत्र में बांधने का काम करता है। इस त्योहार को हम सभी लोगों को आपसी भाईचारे, सौहार्द एवं प्रेम के साथ मिल जुलकर मनाना चाहिए।

प्रधानाचार्य श्रीमती रिमझिम सिंह ने बच्चों से रंगों में मिले केमिकल से दूर रहने की सलाह दी। साथ ही केवल अबीर-गुलाल से ही होली खेलने का अपील किया। इस दौरान एकेडमिक हेड बेनार्ड गौडी, सूर्यसेन मिश्रा, शिक्षक प्रदीप गर्ग, राजन ठाकुर, स्मृता त्रिपाठी, किरन त्रिपाठी, कासिफा नूर मसूद, संदीप उपाध्याय, अपर्णा अंटोनी, खुशबू पाण्डेय, स्नेहा द्विवेदी, ममता त्रिपाठी सहित अनेक लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *