बस्ती:अर्चना हॉस्पिटल पर 14 अप्रैल को निःशुल्क चिकित्सा शिविर कैम्प का होगा आयोजन

बस्ती । 15 अप्रैल रविवार को पचपेडिया रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल पर सबेरे 10 बजे से सायं 5 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुये स्कूल के चेयरमैन अमरमणि पाण्डेय ने बताया कि अर्चना हास्पिटल द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में गोरखपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डा. अभिषेक कुमार दूबे, स्त्री, प्रसूति एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ डा. राधिका मिश्रा द्वारा मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा। शिविर में निःशुल्क शुगर जांच की भी व्यवस्था की गई है।