बिजली,रेल के निजीकरण के खिलाफ श्रमिक संगठनों ने ज्ञापन सौंपा
श्रमिको ने किया विरोध प्रदर्शन

बस्ती। 03 नवंबर। बिजली व रेलवे के निजीकरण सहित योजना श्रमिको को न्यूनतम न देने के खिलाफ सीटू के नेतृत्व में चलाए गए राष्ट् व्यापी अभियान के समापन के क्रम में सीटू कार्यालय से जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित 09 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा।
मांग पत्र में सार्वजनिक उपक्रम वी सरकारी सेवाओं के निजीकरण पर रोक लगाए जाने,बिजली संशोधन विधेयक 2022 रद्द करने ,स्मार्ट मीटर की लूट समाप्त करने तथा सस्ती बिजली देने ,रेल व बिजली विभाग के खाली पदों पर नियुक्ति किए जाने ,बाहरी ठीकेदारी खत्म करने सहित योजना श्रमिको को 26000 न्यूनतम वेतन दिए जाने आदि शामिल है।
कार्यक्रम में सीटू ,एटक, किसान सभा ,मिड डे मील,आशा,रसोइया,खेत मजदूर ,बिजली ,नगर निकाय ,निर्माण श्रमिक ,जल कल आदि संगठनों के नेताओ के साथ जुलूस में के के तिवारी,उर्मिला चौधरी,ध्रुव चंद,राम दयाल, नवनीत यादव, नरसिंह भारद्वाज,रविंदर,संतोष पाण्डेय ,चंद्रभान,लालमन,बाबूराम, दिलीप कुमार,रमेश कुमार,अंजू देवी,कुशल पति आदि दर्जनों शामिल रहे।