बीएसपीएस पत्रकारों के लम्बित मामलों को लेकर प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति को सौंपेगा ज्ञापन : इंदु बंसल

बंगलौर बैठक में गठित होगी कमेटी

नई दिल्ली मंगलवार 26 दिसम्बर 2023 (ब्यूरो) – बीएसपीएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक अहम बैठक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडेय की अध्यक्षता में ऑनलाइन आयोजित हुई इस बैठक का संचालन संघ के महासचिव शाहनवाज़ हसन ने किया। बैठक में मुख्य रूप से पत्रकारों के मुद्दों को केंद्र एवं राज्य सरकारों के समक्ष मजबूती से उठाने का निर्णय लिया गया। बीएसपीएस की राष्ट्रीय प्रवक्ता इंदु बंसल ने बताया कि पत्रकारों के लम्बित मामलों को लेकर संगठन का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा। उन्होंने बताया कि झारखंड, छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में बीएसपीएस पत्रकारों के हितों में बहुत अच्छा कार्य कर रही है जिस कारण वर्तमान में इन राज्यो के हजारों पत्रकार बीएसपीएस में शामिल हुए हैं।

बैंगलोर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर कमेटी गठित।

राष्ट्रीय प्रवक्ता इंदु बंसल ने बताया कि बीएसपीएस के बैंगलोर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन (प्रस्तावित जनवरी 2024) की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडेय द्वारा एक कमेटी गठित की गई है जिस में सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष एवं दक्षिण भारत के राष्ट्रीय कमेटी के सदस्यों को नामित किया गया है।

इंदु बंसल ने बताया कि इस बैठक में एनयूजेआई के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हिंदुस्तान समाचार के संस्थापक सुरेश उन्नथन ने संगठन की विधिवत सदस्यता ली, साथ ही जेके न्यूज़ के वाइस प्रेसिडेंट इसरार खान व जनतंत्र न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार फिरोज़ खान ने बीएसपीएस को मजबूती प्रदान करने के लिए कई महत्त्वपूर्ण सुझाव दिये।

इस अवसर पर बिहार से राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य एस एन शयाम ने बिहार में पत्रकारों के मुद्दों से जुड़े विषयों पर प्रस्ताव रखा, जिसे संगठन ने गंभीरता से लेते हुए अगली मीटिंग में तय करने का निर्णय लिया। भोपाल से वरिष्ठ पत्रकार रेखा पटेल ने केंद्र एवं राज्य सरकार से भारतीय सांस्कृतिक विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल करने का प्रस्ताव रखा।

राष्ट्रीय प्रवक्ता बंसल ने बताया कि बैठक में बीएसपीएस के राष्ट्रीय संगठन सचिव गिरिधर शर्मा व राष्ट्रीय सचिव चंदन मिश्र ने संगठन को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने का प्रस्ताव रखा।बैठक में हावड़ा प्रेस क्लब के अध्यक्ष व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि कोलकाता से संगठन में 150 से ज्यादा पत्रकार सदस्य के रूप में जुड़ चुके हैं साथ ही समस्त बंगाल से लगभग एक हजार सदस्यों के लक्ष्य को जल्द पूरा किया जाएगा राष्ट्रीय प्रवक्ता बंसल ने बताया कि बीएसपीएस की बंगाल इकाई द्वारा जनवरी के प्रथम सप्ताह में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला के आयोजन का भी प्रस्ताव रखा गया है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता इंदु बंसल ने बताया कि बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बेंगलौर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन के उपरांत बीएसपीएस की उत्तर प्रदेश इकाई प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का अयोजन करेगी।

बीएसपीएस के प्रदेश स्तरीय आयोजनों को लेकर छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय सचिव नितिन चौबे व राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य सुखनंदन बंजारा ने मार्च में छत्तीसगढ़ में बीएसपीएस के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की बात रखी।

बीएसपीएस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरमिंदर नागपाल हरियाणा से नवीन बंसल व राजस्थान से सुरेश नेमिवाल ने कहा कि बैंगलोर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के पत्रकारों की भरपूर भागीदारी रहेगी।

बीएसपीएस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि इस बैठक में कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष अमरनाथ व हर्षिता ने कहा कि बीएसपीएस के बैंगलोर राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी कर्नाटक इकाई क्रिसमस के बाद करेगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय संयुक्त सचिव शिबू निगम को कर्नाटक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि कर्नाटक से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीकांत कानितकर ने कहा कि बीएसपीएस बेलगाव के पत्रकारों के मुद्दे को लेकर जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात करेगी। बैठक के सफल आयोजन के लिये बीएसपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडेय,महासचिव शहनवाज हसन ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *