दिहाड़ी मजदूरों में मिठाई, लाई, मोमबत्ती का वितरण कर साझा किया दीपावली की खुशियां

बस्ती। शुक्रवार को ऋषभ फाउन्डेशन द्वारा दक्षिण दरवाजा चौराहे पर दिहाड़ी मजदूरों में मिठाई, लाई, मोमबत्ती आदि का वितरण कर दीपावली पर्व की खुशियों को साझा किया गया। अध्यक्ष प्रकीर्तिता दामोदर पाण्डेय ने कहा कि प्रकाश पर्व में कहीं अंधेरा न रहने पाये यह हम सबकी जिम्मेदारी होनी चाहिये। श्रमिकोें में मिठाई आदि के वितरण के बाद प्रेस क्लब में कार्यक्रम संयोजक डा. हेमन्त पाण्डेय के संयोजन में आयोजित प्रेस वार्ता में फाडन्डेशन के पदाधिकारियों, सदस्यों ने उद्देश्य पर प्रकाश डाला। बताया कि दुराचार पीडिताओं की काउन्सलिंग, चिकित्सा, शिक्षा, नशा मुक्त समाज निर्माण की दिशा में अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।

संस्थापक अध्यक्ष प्रकीर्तिता दामोदर पाण्डेय ने पत्रकारों को बताया कि फाउन्डेशन द्वारा समाज हित के अनेक कार्य किये जा रहे हैं। प्रेस वार्ता के बाद फाउन्डेशन की बैठक में पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमें डा. शरद श्रीवास्तव मण्डल अध्यक्ष, डा. हेमन्त पाण्डेय जिलाध्यक्ष, नवीन पाण्डेय जिला महामंत्री, अपूर्व शुक्ल जिला महासचिव, डा. विनोद गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, मनोज पाण्डेय सचिव एवं को रीता पाण्डेय, महिला जिला अध्यक्ष, का दायित्व सौंपा गया। जिलाध्यक्ष हेमन्त पाण्डेय ने कहा कि जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है उनका पूरा प्रयास होगा कि सामाजिक कार्यों को विस्तार देकर जमीनी धरातल पर लोगों को इसका लाभ पहुंचाया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *