चित्रांश क्लब द्वारा भव्य कुआनो आरती का हुआ आयोजन

चित्रांश क्लब के संयोजन में शुक्रवार की देर शाम अमहट घाट पर कुआनो नदी की आरती सम्पन्न हुई। लोगों ने कुआनो नदी को प्रदूषण मुक्त कराने का शपथ लेने के साथ ही पवित्र कुंआनो से सुखद जीवन की प्रार्थना किया । आयोजित भण्डारे में आरती के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में कुंआनों की स्वच्छता के लिये पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सांसद हरीश द्विवेदी, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, राना कृष्ण किंकर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्र, अंकुर वर्मा ,पवन कसौधन,सिद्धेश सिन्हा, सहित हजारों की संख्या में लोग कुंआनो आरती के साक्षी बने। अमहट घाट पर महिलाएं, बच्चे, पुरुष कुंआनो आरती के साक्षी बने। इस दौरान मंगलगान हुआ और दीप जलाकर कुंआनों नदी की आरती उतारी गई।

सैकड़ों हाथ कुआनो की अस्मिता बचाने को आगे आए। कुछ ही पल में समूचा घाट जगमगाने लगा। इस दौरान हर किसी ने बस्ती की पौराणिक धरोहर कुआनो को प्रदूषणमुक्त रखने का संकल्प लेने के साथ ही नदी में बढे जल पर प्रसन्नता व्यक्त किया। कार्यक्रम की तैयारी महीनों ही चल रही थी। चित्रांश क्लब के आमंत्रण पर शाम होते ही अमहट घाट पर शहर के समाजसेवियों, राजनीतिज्ञों, प्रबुद्धजनों एवं महिलाओं का तांता लगने लगा। कुछ ही देर में अच्छी खासी भीड़ यहां एकत्र हो गई. आयोजकों ने कुआनों आरती के उद्देश्य से सभी को अवगत कराया। यह नदी बस्ती की पौराणिक धरोहर है. इसका क्षरण नहीं होने दिया जाएगा। नदी को प्रदूषणमुक्त रखना होगा। इसके लिए आरती के जरिए आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।

बाद में मंगलगान हुआ और उपस्थिति लोगों के माथे पर तिलक लगाया गया। शाम ढलने के वक्त घाट पर लोग कतारबद्ध हो गए, हर कोई हाथ में फूल और दीपक के साथ आरती गाने लगा। पूरा क्षेत्र दीपक के प्रकाश से जगमगाने लगा. बीच-बीच में देवी-देवताओं के जयकारों का उद्घोष भी हुआ। जिससे माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। इस दौरान गंगा आरती की तर्ज पर लोगों ने कुशल क्षेम की मन्नतें भी मांगी. चित्रांश क्लब अध्यक्ष जी. रहमान, पूर्व अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, रत्नाकर श्रीवास्तव ‘आदर्श’ महामंत्री डा. कृष्ण कुमार प्रजापति ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुये कहा कि सामूहिक प्रयास से कार्यक्रम सफल रहा।

अविनाश श्रीवास्तव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संचालन करते हुये उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त, अनूप खरे, राजेन्द्रनाथ तिवारी, दिनेश श्रीवास्तव ‘मास्टर साहब’ सन्तोष सिंह, राजेश श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, प्रशांत, रामानंद नन्हे भइया, प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय महामंत्री महेंद्र तिवारी अनुराग श्रीवास्तव दिनेश कुमार पाण्डेय अमर सोनी संरक्षक परमेश्वर शुक्ल, शेष नारायण गुप्ता, रेखा चित्रगुप्त, संध्या दीक्षित, शीला पाठक, प्रतिमा श्रीवास्तवा, अर्चना श्रीवास्तवा, ममता, आभा बाजपेई, प्रीती, इन्दू चित्रगुप्त, निधि श्रीवास्तवा, लक्ष्मी अरोरा, अवनीश सिंह, प्रकाश मोहन श्रीवास्तव, रणदीप माथुर, अफजल, मुजीब, अमृतपाल ‘सनम’ सर्वेश श्रीवास्तव, आशीष शुक्ल, दुर्गेश श्रीवास्तव, प्रभुजीत सिंह सचदेवा, इस्माइल, अजीत चौबे, कुन्दन वर्मा, शरद रावत, राजकुमार शुक्ल, सरोज मिश्र, सूर्य कुमार शुक्ल, पवन कसौधन, अमरमणि पाण्डेय, अखिलेश श्रीवास्तव, राकेश सिंह, सुनील गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, दुर्गेश देव श्रीवास्तव, इस्माइल , अंशुल आनंद, राम विनय पाण्डेय, रिंकू सिंह, मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ राजेश श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, विजय, , अनिल श्रीवास्तव , अमित चौबे, रामकमल, अभिषेक गुप्ता, अतुल चित्रगुप्त, सूरज गुप्ता, अपूर्व शुक्ला, अशोक श्रीवास्तव, कुन्दन व, सहित अनेक लोग शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *