विकास भवन सभागार में जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक

बस्ती 09 अप्रैल 2025 सू.वि., विकास भवन सभागार में जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपाध्यक्ष गजेन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में सरकार की योजनाओं एवं नीतियों से किसानों को अधिकारीगण लाभ दिलाये जाने का सुगमतापूर्ण कार्य करें। डीबीटी का लाभ प्राप्त करने, पंजीकरण कराने सहित योजनाओं के प्रचार-प्रसार में भी तत्परता दिखाए। उन्होने नलकूप विभाग के एसडीओ प्रदीप गुप्ता को निर्देशित किया कि बसहवॉ में स्थित आदर्श नलकूप की सौन्दर्यीकरण को वित्तीय वर्ष 2024-25 में दो बार कराये जाने का कार्य आख्या समिति के समक्ष प्रस्तुत करें।
कृषि विभाग के एसडीओ हरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जनपद में किसानों के लिए मक्का व उड़द की मिनी किट का वितरण किया गया है तथा कुल 490 कुन्तल ढैचा का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें 40 कुन्तल ढैचा का प्रदर्शन हेतु लक्ष्य है। पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को शासन द्वारा निर्धारित अनुदान राशि का वितरण डीबीटी के माध्यम से कराया जा रहा है तथा इससे जनप्रतिनिधियों को भी संज्ञानित किया जा रहा है।
विधायक प्रतिनिधि कप्तानगंज गुलाब चन्द्र सोनकर ने बैठक में उपस्थित बाढ खण्ड के जेई से जानकारी चाही। उक्त क्रम कें उन्होने बताया कि बाढ खण्ड की आठ परियोजनाए स्वीकृत की गयी है। गन्ना विभाग के अधिकारी ने कहा कि बजाज सुगर मिल्स का किसानों का कुल गन्ना मूल्य का बकाया वर्तमान में कुल 80 करोड़ है, जिसका मिल प्रबंधन द्वारा रू0 65 करोड़ का भुगतान किए जाने का कार्यवाही संचालित है, जबकि अवशेष 15 करोड़ रूपये की व्यवस्था बाद में करायी जायेंगी। वरिष्ठ उद्यान निरीक्षण भानुप्रताप त्रिपाठी ने बताया कि पाली हाउस संरक्षित में प्रगतिशील किसान विजय शंकर वर्मा ने लगभग 4 हजार वर्गमीटर में जरबेरा फूल की खेती की है, जिसमें किसान को शासन द्वारा प्रदत्त 50 प्रतिशत अनुदान राशि भुगतान करा दी गयी है।
शासन द्वारा किसानों को बीज उपलब्ध कराने के साथ बैरीकेडिंग कराये जाने की व्यवस्था के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया जा रहा है। बैठक में सांसद प्रतिनिधि जवाहर लाल वर्मा, विधायक प्रतिनिधि सदर मो. सलीम, अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4/नोडल राकेश कुमार गौतम, सहायक अभियन्ता अयोध्या राजनारायण तिवारी, विपिन कुमार मौर्या, अम्बिकेश प्रताप सिंह, प्रिन्स वर्मा, हरिश्चन्द्र उपाध्याय, अरबिन्द कुमार, आदित्य, अमित कुमार, दुर्गेश कुमार उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *