मैं मरने जा रहा हूं मौत से पहले बीवी को फोन कर कहा-आखिरी बार बेटी से बात करा दो

गाज़ियाबाद के लोनी क्षेत्र की राहुल गार्डन कालोनी में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फंदा लगाने से पहले उसने अपना एक वीडियो बनाया और आत्महत्या के लिए पत्नी को जिम्मेदार बताया है। मृतक के परिवार वालों ने पत्नी व उसके मायके वालों के खिलाफ तहरीर दी है
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। राहुल गार्डन कालोनी में रहने वाले 30 वर्षीय प्रदीप परिवार के साथ रहते थे। वह पेशे से वाहन चालक थे। मृतक के भाई जितेंद्र ने बताया कि प्रदीप की शादी करीब सात वर्ष पहले हुई। उनकी दो साल की बेटी है। प्रदीप की पत्नी किसी व्यक्ति से फोन पर बात करती थी। होता था झगड़ा और मारपीट इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा रहता था। पत्नी अपने मायके वालों को बुलाकर प्रदीप के साथ मारपीट कराती थी। 13 जनवरी को दोनों बीच विवाद हो गया था। इस दौरान पत्नी बेटी को लेकर अपने घर चली गई थी। प्रदीप पत्नी को लाने के लिए उसके घर पहुंचे थे। पत्नी ने साथ आने से इनकार कर दिया था। वह मानसिक तनाव में चल रहे थे।
शुक्रवार रात को घर में पंखे में साड़ी बांधकर प्रदीप को फंदा लगा लिया। शनिवार सुबह दरवाजा नहीं खुलने पर परिवार के अन्य सदस्यों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने किसी तरह दरवाजा खोला तो शव फंदे से लटका मिला। सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की जा रही है