32 छात्र-छात्राओं में टैबलेट वितरित कर बढाया हौसला छात्रों के लिये टैबलेट बहु उपयोगी – डा. राजीव निगम

32 छात्र-छात्राओं में टैबलेट वितरित कर बढाया हौसला
छात्रों के लिये टैबलेट बहु उपयोगी – डा. राजीव निगम

संचार का युग में सरकार छात्रोें के साथ- संजय चौधरी

बस्ती । डा.वी.के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस बसुआपार के डी. फार्मा के 32 छात्र-छात्राओं में टैबलेट का वितरण किया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव निगम ने कहा कि शिक्षा का स्वरूप बदल रहा है और आज के छात्र ए.आई. तकनीक से भी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ऐसे में छात्रों के लिये टैबलेट बहु उपयोगी साबित होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जो टैबलेट उन्हें उपलब्ध कराया गया है उससे ज्ञान अर्जित कर जीवन में आगे बढे। कहा कि यह संचार का युग है और छात्रों के लिये अनेक उपयोगी सामग्री नेट पर उपलब्ध है। वे टैबलेट का सदुपयोग कर ज्ञान अर्जित करते हुये सुयोग्य नागरिक बने।
इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस के प्रबंधक डा.वी.के. वर्मा ने कहा कि शासन स्तर से प्राप्त टैबलेट का वितरण छात्र-छात्राओं में किया गया। अनेक जरूरतमंद छात्रों के लिये यह शिक्षा के क्षेत्र में बहु उपयोगी साबित होगा। निदेशक डा. आलोक रंजन वर्मा ने कहा कि डा. वी.के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस में बेहतर शिक्षा दी जाती है और यहां से निकले छात्र चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में बेहतर मुकाम बना रहे हैं। संचालन डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ ने किया। प्रशान्त पाण्डेय, सन्तोष शुक्ल, राम पूरन चौधरी ने अपने सम्बोधन में छात्रों का हौसला बढाया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य पवन कुमार गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, विनोद कुमार वर्मा, घनश्याम यादव, राधिका शर्मा, अमरेश चौधरी, विशाल गुप्ता, शंकर यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *