डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी, बलिदान और विचारों को किया गया स्मरण

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी, बलिदान और विचारों को किया गया स्मरण

बस्ती। भारतीय जनसंघ के संस्थापक और महान राष्ट्रवादी चिंतक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि (बलिदान दिवस) के अवसर पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा भाजपा कार्यालय बस्ती में एक संगोष्ठी का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों, जम्मू-कश्मीर के पूर्ण एकीकरण हेतु उनके बलिदान और भाजपा की वैचारिक नींव को मजबूत करने में उनके ऐतिहासिक योगदान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
डॉ. सतीश द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। उन्होंने स्वतंत्र भारत की पहली सरकार में महात्मा गांधी के आह्वान पर योगदान दिया, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की नीतियों से असहमति के चलते वे सरकार से अलग हो गए। उन्होंने कहा कि जैसे डॉ. मुखर्जी और डॉ. बी.आर. अंबेडकर को उपेक्षित किया गया, वह स्वतंत्र भारत की राजनीति का एक दुर्भाग्यपूर्ण पक्ष रहा।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि पार्टी 23 जून से 6 जुलाई तक डॉ. मुखर्जी की पुण्यतिथि से लेकर जन्मतिथि तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन बूथ स्तर तक करेगी। 27 जून को सभी शक्ति केंद्रों पर बूथ अध्यक्षों की बैठक होगी। 29 जून को “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर वृक्षारोपण कर डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी जाएगी और ‘मन की बात’ कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण भी होगा। इसके साथ ही पूरे जुलाई महीने पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण अभियान जारी रहेगा।

कार्यक्रम का संचालन अखण्ड प्रताप सिंह ने किया।
इस अवसर पर गोपेश्वर त्रिपाठी, सुशील सिंह, यशकांत सिंह, पवन कसौधन, दयाराम चौधरी, चंद्र शेखर मुन्ना सहित कई नेताओं ने विचार व्यक्त किए।

उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता:
इस मौके पर राम सिंगार ओझा, आशा सिंह, अनूप खरे, भानु प्रकाश मिश्र, योगेन्द्र सिंह, अंकुर वर्मा, जटाशंकर शुक्ल, राधेश्याम कमलापुरी, विजय भान सिंह, अमृत कुमार वर्मा, अभिनव उपाध्याय, शालिनी मिश्र, ममता सिंह, सुरेन्द्र तिवारी, चन्द्र मणि पाण्डेय, राम निवास गिरी, गौरव मणि त्रिपाठी, राम शंकर यादव, गंगेश सिंह, कुंदन वर्मा, लवकुश शुक्ल, सुनील सिंह, श्रीश पाण्डेय, रमेश चक्रवर्ती, अनिल श्रीवास्तव, संजय चौरसिया, गौरव अग्रवाल, सचिन सिंह, नीरज पाण्डेय, सुजीत सोनी, वेद प्रकाश त्रिपाठी, शिव चरन जायसवाल, दिलीप भट्ट, कामेंद्र चौहान, राजेश कमलापुरी, श्यामनाथ चौधरी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *