मर्जर किये गये विद्यालयों को पुनः शुरू कराये सरकारः जन अधिकार पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

मर्जर किये गये विद्यालयों को पुनः शुरू कराये सरकारः जन अधिकार पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
बस्ती। शनिवार को परिषदीय विद्यालयों को मर्जर किये जाने के विरोध में जन अधिकार पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष आशीष मौर्य के नेतृत्व में प्रदर्शन करने के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि परिषदीय विद्यालयों को मर्जर किये जाने का निर्णय सरकार वापस ले।
ज्ञापन देने के बाद आशीष मौर्य ने कहा कि यदि सरकार ने निर्णय वापस न लिया तो गरीबों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जायेंगे। जन अधिकार पार्टी के मण्डल प्रभारी शिवाजी कुशवाहा ने कहा कि सरकार मर्जर किये गये स्कूलों को पुनः शुरू कराकर पठन पाठन की समुचित व्यवस्था कराये। ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से झिनकान मौर्य, विकास कुमार गौतम, उदय प्रताप यादव, अजय कुमार मौर्य, अभिषेक मौर्य, घनश्याम मौर्य, विक्रम मौर्य, रामदेव मौर्य, बाबूराम मौर्य आदि शामिल रहे।