रंजिश में दबंगोें ने युवक को मारा-पीटाः पिता ने लगाया न्याय की गुहार

रंजिश में दबंगोें ने युवक को मारा-पीटाः पिता ने लगाया न्याय की गुहार
बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के मिश्र कड़सरी निवासी भगेलू ने पुलिस अधिकारियों को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में भगेलू ने कहा है कि उसके पुत्र उमेश को रंजिशन गांव के ही दबंगो संजू उर्फ संजय निषाद, मटेलू, अजय निषाद, अरून निषाद, प्रवीन निषाद उर्फ भुर्री, अभय निषाद आदि ने बुरी तरह से मारा पीटा। गंभीर स्थिति में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अभी तक मामले में न तो डाक्टरी मुआयना कराया न तो मुकदमा दर्ज कराया गया।
उसने मांग किया है कि मामले में दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करानें साथ ही न्याय दिलया जाय।