श्रीमती नीना शर्मा आई.ए.एस. ने जनपद बस्ती का भ्रमण किया।

बस्ती 09 जुलाई 2025 सू.वि., पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जनसहभागिता को बढावा देने हेतु निदेशक उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी श्रीमती नीना शर्मा आई.ए.एस. ने जनपद बस्ती का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होने विभिन्न विकासात्मक व प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड विक्रमजोत के ग्राम पंचायत मल्हनी व विकास खण्ड बस्ती सदर के अमहट घाट, भोपालपुर में पौधरोपण किया। पौधरोपण के बाद उन्होने वन विभाग कार्यालय में स्थित कंट्रोल रूम कक्ष का औचक निरीक्षण किया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि वर्तमान समय में बढते पर्यावरण संकट, जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण की चुनौतियों से निपटने के लिए वृक्षारोपण ही सबसे सशक्त उपाय है। वृक्ष न केवल हमें प्राणवायु प्रदान करते है, बल्की जल संचयन, भूमि संरक्षण और जैव विविधता को भी संतुलित रखते है। इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, डीएफओ डा. शिरीन सिद्दीकी, पीडी राजेश कुमार, डीसी मनरेगा संजय शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।