बस्ती:जे.ई. मेन 2023 के परीक्षा परिणामों में अपराईज टयुटोरियल्स के 4 छात्रों को मिली सफलता

बस्ती। जे.ई. मेन 2023 के मंगलवार को घोषित परीक्षा परिणामों में अपराईज टयुटोरियल्स के 4 छात्रों को सफलता मिली है। निदेशक ई0 अरुण कुमार और ई0 ऋषभ राज ने बताया कि रितेश ने 92.35 परसेन्टाइल, सोनामिका चौधरी ने 81.14 परसेन्टाइल, खुशी वर्मा ने 80.74 परसेन्टाइल और हर्षित कुमार पाण्डेय ने 71.56 परसेन्टाइल प्राप्त किया। सफल चारों छात्रों को बधाई देते हुये निदेशक द्वय ने बताया कि चार सफल छात्र इंजीनियर के क्षेत्र में जनपद का गौरव बढायेंगे। उनकी सफलता के पीछे माता- पिता के सहयोग के साथ ही सुयोग्य शिक्षकों का परिश्रम है।