बस्ती:जे.ई. मेन 2023 के परीक्षा परिणामों में अपराईज टयुटोरियल्स के 4 छात्रों को मिली सफलता

बस्ती। जे.ई. मेन 2023 के मंगलवार को घोषित परीक्षा परिणामों में अपराईज टयुटोरियल्स के 4 छात्रों को  सफलता मिली है। निदेशक ई0 अरुण कुमार और ई0 ऋषभ राज ने बताया कि  रितेश ने 92.35 परसेन्टाइल, सोनामिका चौधरी ने 81.14 परसेन्टाइल, खुशी वर्मा ने 80.74 परसेन्टाइल और हर्षित कुमार पाण्डेय  ने  71.56 परसेन्टाइल प्राप्त किया। सफल चारों छात्रों को बधाई देते हुये निदेशक द्वय ने बताया कि  चार सफल छात्र इंजीनियर के क्षेत्र में जनपद का गौरव बढायेंगे। उनकी सफलता के पीछे माता- पिता के सहयोग के साथ ही सुयोग्य शिक्षकों का परिश्रम है।

छात्रों को मिली सफलता पर रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, डा0 एस0 पी0  चौधरी, डा0 के0 के0 सिंह, डा0 अश्वनी कुमार सिंह, महेन्द्र सिंह, मंयक श्रीवास्तव, विवेक चौधरी, अनूप खरे, आशीष श्रीवास्तव ने प्रसन्नता व्यक्त किया।

छात्रों की सफलता पर अपराईज परिवार के विवेक वर्मा, हरेन्द्र कुमार, कुन्दन कुमार, महेश चन्द्रा, धीरेन्द्र कुमार, देवेन्द्र कुमार सिन्हा, राम उजागिर, सतिराम,  सोनम कुमारी, स्वाती श्रीवास्तव, वैभव पाण्डेय, अनीता चौधरी, लक्ष्मी पाण्डेय, अभिषेक मिश्रा, श्याम जी, मिथिलेश कुमार, राजेश  कुमार, विपिन, अजय कुमार, छोटू, अभिषेक ने कहा कि छात्रों को सही मार्ग दर्शन मिले तो जनपद में  मेधावियों की कमी नही है। उन्हें समुचित अवसर समर्थ शिक्षक ही दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *