बस्ती:सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के गिरफ्तारी की मांग को लेकर विश्व हिन्दू महासंघ ने दिया ज्ञापन

बस्ती:विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह और धर्माचार्य प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री महन्थ गिरजेश दास के नेतृत्व में पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में मांग किया गया है कि राष्ट्र संत अवैद्यनाथ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरूद्ध अमर्यादित टिप्पणी मामले में सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को गिरफ्तार करने की मांग किया।
प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देने के बाद विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया द्वारा राष्ट्र संत अवैद्यनाथ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरूद्ध अमर्यादित टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है। सपा प्रवक्ता ने शब्दों की मर्यादा का ध्यान नहीं रखा,व्यापक जनहित में उनकी गिरफ्तारी जनहित में आवश्यक है।राज्यपाल को ज्ञापन देने वालों में विजय शंकर शुक्ल, अमरजीत सिंह,जय प्रकाश दास, राजकुमार उर्फ मन्टू चौधरी,पं अक्षय कुमार उपाध्याय,अभय सिंह राना’ प्रिन्स पटेल, सन्तोष सिंह, रामनरेश, लालचंद गुप्ता आदि शामिल रहे।